क्या आप instagram reels download करना चाहते हैं लेकिन डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं। या आप यह नहीं जानते कि instagram reels download कैसे करें। तो चलिए आज हम इस लेख में आपको कई प्रकार बताएंगे जिसे आप instagram reels video सीधे अपने फोन कि गैलरी में सेव कर सके।
आज instagram reels कि लोकप्रियता की बात करे तो कई देशों में यह Tik Tok जैसे प्लेटफार्म को कड़ी टक्कर दे रहा है। आप instagram के इस फीचर में dubbing videos, emotional video, funny video, आदि प्रकार के वीडियो कंटेंट देख सकते हैं। Instagram Reels 30 सेकंड के short video आदि होते हैं जिसे कोई भी बना सकता है। सिर्फ उसे अपने फोन का कैमरा यूज करना होता है।
वहीं जब हम instagram reels देखते है तो कुछ ऐसे वीडियो होते हैं जिन्हें हम अपने फोन पर डाउनलोड करना चाहते हैं। लेकिन इंस्टाग्राम की तरफ से ऐसा कोई भी विकल्प नहीं दिया गया है। जिसे इंस्टाग्राम reels को फोन में डाउनलोड कर सके।
इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे। जिससे आप बहुत आसानी से instagram के रील्स को अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते है। तो फिर चलिए जानते हैं कि instagram reels के वीडियो कैसे डाउनलोड करे।
Instagram Reels क्या है?
Instagram Reels एक इंस्टाग्राम की तरफ से लॉन्च किया गया Video-Music Remix फीचर है। आज के समय इंस्टाग्राम का यह फीचर अधिक पॉपुलर हो रहा है। जब भारत में Tik Tok, Likee जैसे चाइनीज ऐप्स पर बैन लगाया गया तब से इंस्टाग्राम का reels फीचर की लोकप्रियता खूब बढ़ गई।Reels के माध्यम से इंस्टाग्राम के users आसानी से 30 seconds कि short video clip बना सकते हैं, वहीँ Tik Tok कि तरह background music लगा सकते हैं और उन्हें अपने Instagram Stories में भी share कर सकते हैं इसके माध्यम से emotional clip, funny clip, dubbing videos, आदि को बड़ी ही आसानी से बना सकते हैं।
Instagram Reels को सेव कैसे करे?
अगर आप instagram reels को सेव करना चाहते हैं तो निम्नलिखित बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें-1. सबसे पहले Instagram के reels video को ओपन करें।
2. जिस reels को आपको save करना है उसका चयन करें।
3. इसके बाद दाए हाथ की तरफ नीचे आपको तीन डॉट दिखाई देंगे। उसमे क्लिक करें।
4. अब save का विकल्प मिल जाएगा उसमे क्लिक करें।
5. Save किए गए reels video को देखने के लिए आपको सेटिंग पर जाना होगा। इसके बाद वहां अकाउंट का विकल्प मिलेगा। उसमे क्लिक करने के बाद save section पर क्लिक करे। यहां आपके द्वारा save किए गए reels दिखाई देंगे।
यह तरीका जब आप अपने Instagram Account को में रील्स को save करना चाहते हैं तब आपके काम आएगा। लेकिन अगर आप फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को सही से फॉलो करना है।
Instagram Reels Download कैसे करें?
Instagram Reels download करने के लिए आपको थर्ड पार्टी एप्लीकेशन या website कि मदद लेनी पड़ेगी। आइए तो फिर जानते हैं-Website के माध्यम से Instagram Reels डाउनलोड करे -
वेबसाइट के द्वारा instagram reels को डाउनलोड करने के लिए आपको उस वीडियो कि लिंक को कॉपी करना है।
1. वीडियो कि लिंक कॉपी करने के लिए आपको सबसे पहले instagram reels को ओपन करे।
2. जिस instagram reels को डाउनलोड करना है उसका चयन करना है। अब आपको साइड में तीन डॉट मिल जाएंगे। उसमे क्लिक करे।
3. अब आपको copy link का विकल्प मिल जाएगा। लिंक कॉपी करने के बाद instadp.com कि वेबसाइट पर जाएं।
4. instadp.com एक ऐसी वेबसाइट जहा आप reels के साथ DP और स्टोरी को भी आसानी से download कर सकते है।
5. अब आपके द्वारा कॉपी की गई लिंक को इस वेबसाइट पर paste कर दे इसके लिए आपको एक बॉक्स दिया गया होगा। लिंक पेस्ट करने के बाद डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करें।
6. इसके बाद आपको I'm not Robot पर क्लिक करे और आगे बढ़े। यह सिर्फ बॉट चेक करने के लिए होता है।
7. कुछ देर में आपने जिस वीडियो की लिंक पेस्ट कि है वह आ जाएगी। उसके नीचे download का विकल्प दिया जाएगा। उसमे क्लिक कर दे।
सभी स्टेप्स फॉलो करने के बाद कुछ देर में instagram reels आपके गैलरी में सेव हो जाएगा। Instadp कि तरह कुछ और भी वेबसाइट उपलब्ध है जिनसे instagram reels को डाउनलोड किया जा सकता है। जैसे कि -www.w3toys.com, instafinsta.com
ऐप्स के द्वारा इंस्टाग्राम Reels download करें -
1. ऐप्स के माध्यम से इंस्टाग्राम Reels download डाउनलोड करने के लिए अपने स्मार्ट फोन से Google play store पर जाए।
2. अब Video Downloader for Instagram ऐप को सर्च करे और अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर ले।
3. जिस reels को डाउनलोड करना है उसकी लिंक कॉपी करें।
4. इसके बाद Video Downloader For Instagram
पर जाए। जो आपने लिंक कॉपी की है उसे यह ऐप आटोमैटिक पेस्ट कर देगा। साथ आपका वीडियो आटोमैटिक गैलरी में डाउनलोड कर देगा। आप अपने गैलरी में कुछ देर बाद चेक कर सकते हैं।
यह भी जाने -
- Whatsapp के डिलीट मेसेज कैसे पढ़े?
- Affiliate Marketing करके पैसे कैसे कमाए? जाने सबकुछ
- स्नैपचैट ऐप क्या है और इसे कैसे चलाए?