Instagram Account Permanently Delete कैसे करें हिन्दी में जाने

क्या आप भी Instagram ID को हमेशा के लिए delete करना चाहते हैं। लेकिन आप यह नहीं जानते हैं कि Instagram account को permanently delete कैसे करें? तो फिर चलिए आज मै आपको अपनी आज कि लेख "Instagram Account Permanently Delete कैसे करें?" में स्टेप बाय स्टेप जानकारी दूंगा।

instagram-account-delete-kaise-kare

दोस्तो इंस्टाग्राम अकाउंट को permanent डिलीट करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है। इंस्टाग्राम को हमेशा के लिए डिलीट करने से पहले आप अपना सभी डेटा को बैकअप कर सकते हैं। इंस्टाग्राम कंपनी आपको ऐसा करने के लिए अनुमति देती है। जो कि बहुत ही अच्छी बात है। बता दे की इंस्टाग्राम लगभग 48 घंटे में आपको डाउनलोड लिंक को ईमेल के माध्यम से भेज देती हैं।

Instagram Account को permanently delete करने के लिए कंपनी 30 दिनों का समय लेती है। यानी मतलब यह हुआ कि आप चाहे तो अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को 30 दिनों के अंदर रिकवर कर सकते हैं। लेकिन 30 दिनों के बाद आपका instagram account कंपनी की तरफ से हमेशा के लिए डिलीट कर दिया जाता है। 

इसके बाद आप कभी भी अपना इंस्टाग्राम डेटा और अकाउंट को रिकवर नहीं कर सकते हैं। इसलिए अब, आइए जानते हैं कि इंस्टाग्राम खाते को permanent कैसे  delete कर सकते हैं और साथ ही यह भी जानेगे कि इंस्टाग्राम का सभी डेटा को बैकअप कैसे कर सकते हैं।

Instagram Data को Download/ Backup कैसे करें?

जब आप instagram account को परमानेंट डिलीट करेंगे तो अकाउंट के साथ साथ आपको फोटो और वीडियो भी हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा। इसलिए अकाउंट permanently delete करने से पहले अपना पूरा डाटा को download कर ले। जिससे आप अपनी फोटो और वीडियो को ना खोए। Instagram Data को download/backup करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को सही से फॉलो करें।

1. सबसे पहले instagram को ओपन करे और login करें।

2. अब instagram profile पर जाए। प्रोफ़ाइल पर जाने के लिए नीचे दाई कि तरफ अपनी फोटो पर क्लिक करे।

3. अब ऊपर से दाई कि तरफ आपको तीन लाइन दिखाई देगी। उसमे क्लिक करे।

4. अब आपको कुछ ऑप्शन्स मिलेंगे। उसमे से सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करे 

5. सेटिंग के अंदर आपको कई ऑप्शन्स दिखाई देंगे। जैसे की  notification, creator, privacy, security, आदि। इसमें आपको security के विकल्प पर क्लिक करना है।

6. अब आपको data history में download data का विकल्प मिलेगा। उसमे क्लिक करे।

7. अब आपका email address पूछा जाएगा। आप कोई भी ईमेल आईडी को डाल सकते हैं। मतलब यह की जिस email पर आपको instagram का बैकअप चाहिए उसे डालना है।

8. इसके बाद instagram password डालना है। अब इंस्टाग्राम की तरफ से आपका सभी डाटा 48 घंटे के अंदर लिंक के माध्यम से शेयर कर दिया जाएगा।

Instagram Account Permanently Delete कैसे करें?

Instagram डाटा को डाउनलोड/बैकअप करने के बाद instagram account को permanent डिलीट करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

1. Instagram Account को delete करने के लिए सबसे पहले अपने फोन या कंप्यूटर से chrome browser या किसी भी ब्राउज़र पर जाए। 

2. अब instagram के delete your account page पर जाए। इसके लिए आपको लिंक दी गई है आप सीधे लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। बता दूं कि आप इंस्टाग्राम अकाउंट को ऐप के जरिए डिलीट नहीं कर सकते हैं।

3. अगर आप इंस्टाग्राम वेब में लॉगिन नहीं है तो जिस अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं, उसे लॉगिन हो। पहले से लॉगिन है तो आगे के स्टेप्स को फॉलो करें।

instagram-account-permanent-delete-kaise-kre

4. लॉगिन होने के बाद आपके सामने delete your account का पेज ओपन हो जाएगा। इसमें आपसे पूछा जाएगा कि आप इंस्टाग्राम अकाउंट को क्यों डिलीट करना चाहते हैं।

5. Instagram Account delete करने का reason select करें।

instagram-account-permanent-delete-katne-ke-steps

6. अब इस स्टेप में password को दोबारा डालने के लिए कहा जाएगा। उसे enter करने के बाद delete account पर टैप करें।

instagram-account-delete-karne-ke-steps

6. इसके बाद आपका Instagram account को 30 दिनों के लिए temporary delete किया जाएगा। 30 दिन होने के बाद instagram account permanently delete कर दिया जाता है।

Instagram Account Deactivate कैसे करें?

कई बार आप इंस्टाग्राम को चलाने के बाद बोर महसूस करने लगते हैं। ऐसे में कुछ दिनों तक आप इंस्टाग्राम से दूर रहना चाहते हैं। इसलिए अपने instagram account को deactivate करने का सोचते हैं। लेकिन आपको जानकारी नहीं होती है की अपना instagram account को deactivate कैसे करे। इसलिए अब हम आपको बताने वाले है कि instagram account deactivate कैसे करें?

1. सबसे पहले ब्राउज़र से instagram में लॉगिन हो। अगर पहले से लॉगिन हैं तो आगे के स्टेप्स फॉलो करें।

2. अब ऊपर से दाएं कि तरफ प्रोफ़ाइल मिल जाएगी। उसमे क्लिक करे।

3. अब 'edit profile' के ऑप्शन पर क्लिक करे। 

4. इस स्टेप में नीचे की तरफ स्क्रॉल करे। आपको वहां “Temporarily disable my account” का विकल्प मिल जाएगा। उसमे क्लिक करे।

instagram-account-deactivate-kaise-kare

5. अब आपसे इंस्टाग्राम अकाउंट को डिसेबल करने का कारण पूछा जाएगा। “Why are you disabling your account” इसका जबाब देने के लिए drop-down menu पर क्लिक करें। उनमें से किसी एक कारण बताने के बाद Instagram account password डाले। 

6. सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद “Temporarily Disable Account” के विकल्प पर क्लिक करें। 

यह भी जाने -

आपने क्या जाना?

जैसे आज कि पोस्ट में आपने instagram account permanently delete कैसे करे? के बारे में विस्तार से जाना है। इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने के साथ साथ आपने Instagram Account को deactivate कैसे करे? यह भी जाना है। 

उम्मीद करता हूं कि हमारे आज कि पोस्ट कि मदद से आपने instagram account delete/deactivate कर लिया होगा। अगर किसी भी तरह की दिक्कत आ रही है। तो हमे कमेंट बॉक्स के जरिए जरूर बताएं। साथ ही इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।

Post a Comment

Previous Post Next Post