WhatsApp में डिलीट मैसेज कैसे पढ़े? क्या आप भी इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं और इसलिए इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं। तो हम आपको अपने आज के लेख में "Whatsapp के डिलीट मैसेज को कैसे पढ़े?" में विस्तार से जानकारी दूंगा।
जैसे कि आप सब जानते हैं कि whatsapp ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एक अच्छा फीचर पेश किया है। वह यह की आप किसी भी भेजे गए मैसेज को एक घंटे के अंदर आसानी से डिलीट कर सकते हैं। अगर आपसे गलती से किसी दूसरे को मैसेज सेंड हो जाता है तो आप इसे डिलीट कर सकते हैं। अगर व्हाट्सएप के इस फीचर के बारे में बताए तो आप पर्सनल चैट के साथ साथ ग्रुप चैट में भी भेजे गए मैसेज को डिलीट कर सकते हैं। जिसे मैसेज भेजा गया था उसको सिर्फ "This message is deleted" दिखाई पढ़ेगा।
यह तो फीचर आपके फायदे के लिए है। लेकिन अगर आपको किसी ने मैसेज भेजा और देखने से पहले ही डिलीट कर दिया। तो यहां पर आपको बहुत दुख पहुंचता है। आप इस delete हुए मैसेज को पूरी कोशिश कर लेते हैं। गूगल पर सर्च किया, यूट्यूब पर वीडियो देखे लेकिन फिर भी आप इस मैसेज को नहीं पढ़ सकते हैं। इसके लिए बता दूं कि whatsapp कि तरफ से ऐसा कोई भी विकल्प नहीं दिया गया है जिसमें डिलीट हुए मैसेज को पढ़ा जा सकता है।
पहले तरीके में मै आपको ऐसे ट्रिक के बारे में जानकारी दूंगा जिससे आप व्हाट्सएप ऐप के माध्यम से डिलीट हुए मैसेज को देख सकते हैं। आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप को इंस्टॉल नहीं करना पढ़ेगा। दूसरा तरीका, व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज को पढ़ने के लिए आपको थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पढ़ेगा। आइए तो फिर इन दोनों तरीको को जानते हैं जिससे आप whatsapp के डिलीट मैसेज को पढ सकते हैं।
Whatsapp में डिलीट मैसेज कैसे देखे?
Whatsapp से delete message को पढ़ने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
1. Whatsapp App के द्वारा डिलीट मैसेज कैसे देखे?
- सबसे पहले आपको अपने फोन से WhatsApp को uninstall करना है।
- अब whatsapp को गूगल प्ले से फिर से install करना है।
- अब जैसे पहली बार व्हाट्सएप में आईडी बनाते हैं वैसे ही स्टेप्स को दोबारा फॉलो करना है।
- अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे और नेक्स्ट के बटन को दबाकर आगे बढ़े। अब व्हाट्सएप का चैट बैकअप विकल्प मिलेगा।
- WhatsApp चैट बैकअप के माध्यम से अपनी चैट को रीस्टोर करे।
- व्हाट्सएप चैट जैसे ही बैकअप हो जाएगा। तो फिर आप अपने डिलीट किए और जो आपने नहीं डिलीट किए दोनों कि चैट का डाटा मिल जाएगा।
दोस्तो इस ट्रिक के माध्यम से आप व्हाट्सएप से डिलीट मैसेज को एक बार पढ़ सकते हैं। बार बार ऐसा करने से आप बहुत निराश होंगे। इसलिए आप बार बार इस स्टेप को फॉलो करना नहीं चाहते हैं तो फिर आपको third party application कि मदद लेनी पड़ेगी। अगर आप थर्ड पार्टी अप को डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो व्हाट्सएप चैट बैकअप ही मात्र एक रास्ता है।
2. Third Party Application के माध्यम से Whatsapp से डिलीट मैसेज कैसे देखे?
अगर आप थर्ड पार्टी ऐप की मदद से whatsapp delete message देखना चाहते है तो आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से मेरे द्वारा बताए गए अप को डाउनलोड करना होगा। जिसके बाद कोई भी whatsapp message को delete करता है। तो इस application के माध्यम से आप आसानी से देख सकते है।
- सबसे पहले Notisave ऐप को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करना है।
- इंस्टॉल करने के बाद आपको Notisave ऐप को ओपन करना है और सबसे नीचे राइट साइड में next का ऑप्शन मिलेगा उसमे क्लिक करके आगे बढ़े।
- अब Notisave ऐप आपसे फोन एक्सेस करने के लिए परमिशन मांगेगा। आपको allow के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आप सीधे सेटिंग में notification access के विकल्प पर पहुंच जायेंगे। यहां से इस ऐप को notification access करने के लिए परमिशन देनी है। जैसा नीचे इमेज में दिखाया गया है।
- फोटो, मीडिया, फाइल्स को access करने के लिए परमिशन मांगेगा। जिसे आपको allow करना है।
- अब block notification में आपको व्हाट्सएप को छोड़ कर सभी को "on" कर देना है। इसका मतलब यह हुआ कि जिस ऐप का आप नोटिफिकेशन को एक्सेस नहीं करना चाहते हैं। उनका चयन करना है। हमे यहां सिर्फ व्हाट्सएप के नोटिफिकेशन को एक्सेस करना है। इसलिए इससे ब्लॉक नहीं करेगे। इससे व्हाट्सएप में डिलीट किए जा रहे मैसेज को यह ऐप अपने स्टोरेज में सेव कर लेगा।
अब आपने सभी स्टेप्स को पूरा कर लिया है। कोई भी अगर व्हाट्सएप से "delete for everyone" करता है उसका मैसेज यहां सेव हो जायगा। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं।
यह भी जाने -
- व्हाट्सएप से लाखों पैसे कैसे कमाएं।
- Whatsapp में बिना ऑनलाइन जाए मैसेज कैसे पढ़े?
- व्हाट्सएप का स्वदेशी अल्टरनेटिव Sandes app क्या है?
आपने क्या जाना
दोस्तो आज आपने हमारी लेख में यह जाना की व्हाट्सएप से delete for everyone मैसेज को कैसे पढ़ सकते हैं। यहां मैंने आपको दो तरीके बताएं है। अगर आप थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं। तो हमारे द्वारा बताए गए "whatsapp backup" तरीका आपके लिए सुरक्षित रहेगा। लेकिन आप अगर चाहते हैं कि डिलीट किए गए मैसेज अपने आप सेव हो जाए। जिससे आप बाद में भी पढ़ सके तो इसके लिए भी आपको थर्ड पार्टी ऐप बताया है।
उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा आज का लेख पसंद आया होगा। अगर आपको किसी भी तरह का प्रश्न आ रहा है तो हमसे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें।