Truecaller क्या है? क्या मोबाइल में रखना सुरक्षित है?

आज अज्ञात नंबर की जानकारी प्राप्त करने के लिए हर कोई सबसे लोकप्रिय ऐप Truecaller को इंस्टॉल कर रहे हैं। यह एक ऐसा ऐप है जिसकी मदद से हम अज्ञात नंबर से आए कॉल की जानकारी प्राप्त कर लेते है। खैर इस ऐप के बारे में आपको भी शायद इतनी जानकारी प्राप्त होगी। अगर आप भी truecaller से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज के लेख में आप Truecaller क्या है? इस ऐप का मतलब के साथ साथ यह आपके लिए सुरक्षित है या नहीं। इसके बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त करेगे।

Truecaller क्या है?

truecaller-kya-hai

Truecaller एक मोबाइल ऐप है। जिसका उपयोग number lookup सेवा के लिए किया जाता है। इसका कार्य आपके फोन में आने वाली अनजान कॉल कि जानकारी देना है। यह ऐप नाम के साथ साथ लोकेशन और प्रोफेशन कि भी जानकारी देता है। 

आमतौर पर यह उन लोगो की जानकारी देता है जो truecaller पर अपना अकाउंट बनाए हुए हैं। कहने का मतलब यह हुआ कि अनजान नंबर से कॉल आने की जानकारी देने के लिए उसने (अनजान व्यक्ति) भी इस ऐप में अपना अकाउंट बनाया हो। Truecaller से आप इंटरनेट के माध्यम से कॉलर-पहचान, फ्लैश-मैसेजिंग, कॉल-रिकॉर्डिंग, कॉल-ब्लॉकिंग, आदि की सेवाओं का भी लाभ उठा सकते हैं। साथ ही बैंकिंग सेवाओं का भी लाभ उठा सकते हैं। आप UPI के द्वारा money transfer कर सकते हैं। बैंक बैलेंस को भी चेक कर सकते हैं। 

Truecaller, iOS users और android users दोनों के लिए उपलब्ध है। यह ऐप फ्री और paid दोनों में उपलब्ध है। इस ऐप का फ्री वर्जन आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए किसी भी तरह का चार्जेस नहीं देना पड़ता है। अगर आप ट्रूकॉलर का प्रीमियम वर्जन को इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ चार्जेस देने पड़ेंगे। खैर मुझे नहीं लगता कि आपको प्रीमियम वर्जन कि जरुरत पड़ेगी।

Truecaller की लोकप्रियता की बात करे तो प्लेस्टोर में 50 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और इस ऐप की रेटिंग 4.4 है। वहीं ऐपल स्टोर में इसे 4.5 रेटिंग मिली है। इससे यह तो समझ आ गया है कि truecaller की लोकप्रियता बहुत अधिक है।

Truecaller कैसे काम करता है?

Truecaller को चलाना बहुत ही आसान है। यह कैसे कार्य करता है आइए अब इसका कार्य करने का प्रोसेस समझते हैं। Truecaller सबसे पहले आपसे कांटेक्ट access करने के लिए परमिशन लेता है। सभी कॉन्टेक्ट को एक्सेस करने के बाद अपने डेटाबेस में स्टोर करता है। ऐसा करने से truecaller के पास एक विशाल डेटाबेस बन जाता है, और यह डाटाबेस की मदद से आपको अज्ञात नंबर से आए फोन कि जानकारी देता है। इस प्रक्रिया को हम Crowd-Sourcing के नाम से जानते हैं।

आसान शब्दों में बताएं तो truecaller जैसे आपसे कॉन्टेक्ट का एक्सेस लेता है वैसे ही अपने सभी यूजर्स से कॉन्टेक्ट का एक्सेस लेता है। कॉन्टेक्ट परमिशन के लिए जब आप truecaller पर अपना अकाउंट बनाते हैं तभी एक्सेस करने के लिए परमिशन मांगता है। इसके बाद इस ऐप के पास एक विशाल नंबर का डाटा आ जाता है। जब किसी अज्ञात नंबर से कॉल आता है तो यह अपने डाटाबेस को चेक करता है, और उस नंबर से जुड़ा बेहतर नाम, लोकेशन आपको दिखा देता है। अगर अज्ञात नंबर से आए फोन का डेटा truecaller में स्टोर नहीं होता है तो unknown दिखा देता है। यानी कि इस नंबर का डाटा truecaller के पास नहीं है।

कौन सी Personal Details Truecaller स्टोर करता है?

Truecaller की प्राइवेसी पॉलिसी के अनुसार निम्नलिखित पर्सनल डाटा की जानकारी आपके फोन से लेता है।

  1. आपका IP address कि जानकारी लेता है।
  2. Device मैन्युफैक्चरर और प्रकार, device और hardware setting, device id या unique identifier कि जानकारी लेता है।
  3. आपकी सिम कि जानकारी कि किस सिम का उपयोग आप कर रहे हैं।
  4. आपकी जियोग्राफिकल लोकेशन कि जानकारी
  5. ऐप जो आपके डिवाइस में इंस्टॉल है।
  6. Email ID, ad data, photo और gender कि जानकारी
  7. IMSI, zip code, address, और country कि जानकारी लेता है।
  8. Content जो आपके द्वारा देखा गया है।
  9. इनकमिंग कॉल, आउटगोइंग कॉल और मैसेज की जानकारी
  10. Device log और event information कि जानकारी

आपको कुछ महत्वपूर्ण डाटा कि जानकारी यहां बता दी गई है। इसके अलावा कुछ और भी आपकी पर्सनल डाटा कि जानकारी collect कर लेता है।

Truecaller App कौनसी परमिशन मांगता है?

Truecaller ऐप आपसे निम्नलिखित अनुमतियां लेता है

  1. कैमेरा, लोकेशन, माइक्रोफोन की परमिशन लेता है।
  2. SMS कि परमिशन जिससे मैसेज को रीड और भेज सके।
  3. स्टोरेज और कॉन्टेक्ट की परमिशन लेता है।
  4. लॉकसक्रीन को डिसेबल करने के साथ, कुछ और भी अनुमतियां लेता है।

क्या Truecaller यूज करना सुरक्षित है?

यह एक ऐसा प्रश्न जो सभी के दिमाग में आता है। सिर्फ truecaller की बात नहीं कर रहा हूं जब भी आप किसी भी ऐप को इंस्टॉल करने जाते है। तो एक बार इसकी जानकारी जरूर प्राप्त करते हैं कि क्या यह ऐप आपके लिए सुरक्षित है? इसलिए आज मै बाकी सभी ऐप कि बात नहीं करुगा। सिर्फ यह बताउगा कि Truecaller ऐप का इस्तेमाल करना आपके लिए सुरक्षित है या नहीं।

ट्रूकॉलर को इंस्टॉल करने से पहले सुरक्षा संबंधी से जुड़ी बहुत सी चिंताएँ होती हैं। जैसे कि हम पहले बात कर चुके है कि यह ऐप आपका कौन सा व्यक्तिगत डेटा को स्टोर करता है, साथ ही यह ऐप कौनसी अनुमतियां आपसे लेता है।

Truecaller ऐप आपसे कई तरह की जानकारी लेता है। यह आपके हर एक एक्टिविटी को अपने डाटाबेस में स्टोर करता है। अगर आपकी कुछ वैल्यूएबल इंफॉर्मेशन फोन में है तो मैं आपको बिल्कुल भी नहीं कहूंगा कि इस ऐप को आप अपने फोन में इंस्टॉल करें। यदि आपको ऐसा लगता है कि यह ऐप आपके लिए सही है तो निश्चित रूप से Truecaller आपके लिए सुरक्षित है।

Truecaller में ID कैसे बनाए?

Truecaller में id बनाने के लिए नीचे स्टेप्स बताए गए हैं। जिसे बारीकी से फॉलो करना है।

  1. सबसे पहले Truecaller ऐप गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें।
  2. इंस्टॉल होने के बाद Truecaller ऐप को अपने स्मार्टफोन में ओपन करें।
  3. आपको "Get Start" का विकल्प मिलेगा उसने क्लिक करे।
  4. अब फोन कॉल को मैनेज करने के लिए परमिशन लेगा। आपको इसे allow करना है।
  5. इस स्टेप में फोन नंबर को भरे और continue के विकल्प पर क्लिक करें। आपके द्वारा दिए गए नंबर पर वेरिफिकेशन कोड आयेगा। अगर सिम उसी फोन में है जिससे truecaller आईडी को बना रहे हैं। तो यह ऑटोमैटिक वेरीफाई कर लेगा।
  6. अब अपनी पर्सनल डिटेल जैसे कि first name, last name, email address.
  7. अब ऐप आपको चलाने के लिए कुछ स्टेप्स बताएगा जिसे पढ़ने के बाद आपको continue पर क्लिक करते जाना है।
  8. वैसे तो आपका अकाउंट बन चुका है। आप चाहे तो प्रोफ़ाइल फोटो भी लगा सकते है। लेकिन यह जरूरी नहीं है।

Truecaller Account या ID डिलीट कैसे करें?

अगर आप भी truecaller से अपना अकाउंट deactivate करना चाहते हैं तो नीचे आपको ब्राउज़र और मोबाइल दोनों से अकाउंट को delete या deactivate करना बताया गया है।

ब्राउज़र के माध्यम से Truecaller ID deactivate कैसे करें?

truecaller-app-hindi
  • सबसे पहले Truecaller Unlisted पेज को ब्राउज़र में ओपन करें।
  • अब आपके सामने अनलिस्टेड पेज का इंटरफेस आयेगा। अब इसमें अपना मोबाइल नंबर को country code के साथ भरे। भारत का country code +91 है। मतलब यह के अपना नंबर country code + number को इस तरीके में लिखना है। जैसे कि +918317xxxx
  • अब re-captcha को फिल करे, और अनलिस्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
  • अब आपसे एक बारे कन्फर्म करने के लिए मैसेज आयेगा।आपको अनलिस्टेड का ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

अब truecaller आपके मोबाइल फ़ोन को 24 घंटो के अंदर अपने डाटाबेस से हमेशा के लिए डिलीट कर देगा। एक दूसरा भी तरीका है जिसके माध्यम से आप truecaller को deactivate कर सकते हैं आइए अब उसे भी जान लेते है।

स्मार्टफोन के माध्यम से Truecaller account कैसे deactivate करे?

अगर ऐप अपना नंबर ट्रूकॉलर से हटाना चाहते हैं तो सबसे पहले नंबर को अपने फोन से डिएक्टिवेट करना पड़ेगा। आइए जानते हैं कि फोन से नंबर को डिएक्टिवेट कैसे करें।

  • सबसे पहले device में इंस्टॉल truecaller ऐप को ओपन करें।
  • अब तीन लाइन बाय तरफ दिखाई देंगी। उसमे क्लिक करे और सेटिंग ऑप्शन के विकल्प पर जाए।
  • सेटिंग में आपको प्राइवेसी पॉलिसी का विकल्प मिलेगा उसमे क्लिक करे।
  • अब आपको deactivate का ऑप्शन मिल जाएगा। उसमे क्लिक करके अपना अकाउंट truecaller से deactivate कर ले।

Truecaller इस्तेमाल करने के फायदे

Truecaller के क्या क्या फायदे होते हैं चलिए अब इसके बारे में जानते हैं.

1. इस app में अज्ञात नंबर से आए कॉल और messages को block करने का विकल्प दिया गया है। आप किसी भी नंबर या मैसेज को आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं।

2. यह ऐप पहली बार नंबर को इंटरनेट के माध्यम से अपने डाटाबेस में सर्च करता है, और आपको जानकारी देता है। अगर दोबारा उसी नंबर से कॉल आती है तो इंटरनेट के बिना ही आपको जानकारी दिखा देता है।

3. Truecaller रोबोकॉल से बचाने के लिए मदद करता है।

4. अगर कोई इंसान आपसे प्राइवेट नंबर से बात करता है तो यह उसे बताने की कोशिश करता है कि कौन आपको कॉल कर रहा है।

Truecaller इस्तेमाल करने के नुक़सान

Truecaller इस्तेमाल करने से क्या क्या नुकसान हो सकता है। चलिए अब इसके बारे में भी विस्तार से जानते हैं।

1. Truecaller का इस्तेमाल करने से को सबसे बड़ा खतरा आपकी निजी जानकारी का रहता है। क्योंकि यहां आपसे contact access, message access, के साथ कुछ अन्य जानकारी कि भी परमिशन लिया जाता है। ऐसा इस ऐप की प्राइवेसी पॉलिसी में दिया गया है।

2. अगर आपके पास 3G कनेक्शन ना हो तो आप यह नहीं जान सकते कि आपको कौन कॉल कर रहा है। मतलब यह हुआ कि आपके फोन में कम से कम 3G कनेक्शन होना चाहिए। अगर 2G हुआ तो यह ऐप काम नहीं करेगा। 

3. कुछ जगह पर यह ऐप सही से काम नहीं करता है।

यह भी जाने -

FAQ - Truecaller से सम्बंधित

Q. Truecaller कौन से देश का है?

Ans. True software Scandinavia AB company के द्वारा truecaller को लांच किया गया है। यह कंपनी Sweden देश की है। इस कंपनी के पास ट्रूर्कलर का मालिकाना इसी कारण truecaller भी Sweden देश का है।

Q. Truecaller में लास्ट सीन का मतलब क्या है?

Ans. Truecaller में लास्ट सीन का मतलब यह हुआ कि कब आप truecaller के ऐप में गए थे। यह इस ऐप का अवेलेबिलिटी फीचर है। जिसे enable करने के बाद आप अपने कॉन्टेक्ट का लास्ट सीन चेक कर सकते हैं। जो यह ऐप को यूज करते हैं उनका सिर्फ।

Q. Truecaller में नीले टिक का क्या अर्थ है?

Ans. वैसे ज्यादातर सभी लोगों को इस सवाल का जवाब आता होगा। यदि नहीं जानते हैं तो हम आपको बताते हैं कि truecaller में नीले टिक का अर्थ यानी सही व्यक्ति के पहचान। इससे यह पता चलता है कि कॉलर सही है। यह कोई स्पैम नंबर नहीं है।

आपने क्या जाना

आज हमने और आपने Truecaller क्या है? इसके बारे में बारीकी से जानकारी प्राप्त की है। आज हमने यह भी जाना की Truecaller ऐप में अपनी आईडी कैसे बनाए और साथ ही इस ऐप से अपना फोन नंबर कैसे हटाए से जुड़ी जानकारी और इस ऐप से जुड़ी और भी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की है।

उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा आज का लेख ट्रूकॉलर के ऊपर पसंद आया होगा। अगर आपको किसी भी तरह का प्रश्न है तो हमसे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें साथ ही इस पोस्ट को सोशल मीडिया जैसे कि ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप, आदि में शेयर जरूर करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post