क्या आप भी Instagram पर गलती से डिलीट पोस्ट के कारण निराश है। और delete Insta post को वापस लाना चाहते हैं इसलिए यह जानना चाहते हैं कि delete Instagram Post को recover कैसे करें? तो आइए जानते हैं कि डिलीट इंस्टाग्राम पोस्ट को वापस कैसे लाया जाए।
इंस्टाग्राम एक नि: शुल्क, फोटो-शेयरिंग ऐप है। फेसबुक कि तरह आप इंस्टाग्राम में भी फोटो या वीडियो, चैटिंग आदि की सुविधा देती हैं। आज के समय यह ऐप बहुत खूब पॉपुलर हो रहा है। खासतौर से युवाओं का यह सोशल मीडिया प्लेटफार्म सबसे पसंदीदा है। बता दूं कि आज इंस्टाग्राम का मालिकाना हक फेसबुक के पास है। इंस्टाग्राम को फेसबुक ने साल 2012 को खरीद लिया था।
बता दूं कि अगर आपसे इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट गलती से delete हो जाता है तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हाल ही में इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए बेहतरीन फीचर लेकर आई है। वह यह की अब आप अपने डिलीट इंस्टाग्राम पोस्ट को फिर restore कर सकते हैं। जी हां आप डिलीट किए गए पोस्ट को 30 दिन के अंदर दोबारा प्राप्त कर सकते हैं। यह कैसे हो सकता है, तो आइए जानते हैं।
Delete Instagram Post को कैसे करे रिकवर जानें हिंदी में
Delete Instagram Post को recover करने के लिए निम्लिखित स्टेप्स को बारीकी से फॉलो करें–
1. सबसे पहले इंस्टाग्राम एप login करें और प्रोफाइल के विकल्प पर क्लिक करें।
2. अब आपको राइट साइड में तीन लाइन का विकल्प दिखाई देगा, उसे क्लिक करे।
3. अब आपको Recently deleted का ऑप्शन मिल जाएगा। उसमे क्लिक करे। अगर आपको ऑप्शन नहीं दिख रहा है तो सेटिंग पर जाकर सर्च बॉक्स से सर्च कर सकते हैं।
4. यहां आपने बीते 30 दिनों में जिस पोस्ट को डिलीट किया है। उसका सभी डेटा आ जाएगा।
5. जिस पोस्ट को आपको रिकवर करना है उसका चयन करें।
6. इसके बाद आपसे रीस्टोर और डिलीट का विकल्प दिया जाएगा।
7. रिस्टोर पर क्लिक करने के बाद आपकी delete हुई पोस्ट रिकवर हो जाएगी।
यह भी पढ़े-
- बिना इंटरनेट के UPI Payment करे बस आजमाएं यह तरीका
- स्नैपचैट के बारे में बारीकी से जाने
- व्हाट्सएप से घर बैठे कमाए लाखो रुपए जाने कैसे?