आज सभी काम इंटरनेट के माध्यम से होने लगे हैं। इसलिए कई बार जब हम ऑनलाइन भुगतान करते हैं तो इंटरनेट सर्वर डाउन होने की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। या अगर इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो आप ऑनलाइन भुगतान भी नहीं कर सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना इंटरनेट के UPI payment कैसे करें? अगर नहीं तो आइए आज के लेख में UPI से पेमेंट करने के लिए ऑफलाइन तरीका क्या है? के बारे में विस्तार से जानते हैं।
बिना इंटरनेट के UPI Payment कैसे करें?
इंटरनेट के बिना UPI payment कैसे करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना है।
- सबसे पहले आपका मोबाइल नंबर अकाउंट से लिंक होना चाहिए। क्योंकि जो नंबर आपके अकाउंट से लिंक है उससे आपको कॉल करनी पड़ेगी।
- अब आपको पेमेंट करने के लिए *99# पर कॉल करनी है।
- अब आपको कई ऑप्शन्स बताए जाएगे। पेमेंट करने के लिए 1 नंबर को प्रेस के लिए बोला जाएगा। आपको अपने फोन डायलर से 1 नंबर प्रेस करने के बाद सेंड कर दे।
- अब आपको किसी दूसरे व्यक्ति को पेमेंट करने के लिए कई तरह के तरीकों को बताया जाएगा। आपको सिर्फ 1 नंबर का चयन करना है।
- अब इस स्टेप में आपको अमाउंट डालना है। अमाउंट डालने के बाद सेंड प्रेस करे। आप चाहे तो भुगतान करने से जुड़ा कुछ नोट भी लिख सकते हैं।
- अभी आपको ट्रांसाक्शन कंप्लीट नहीं हुआ है। इसे पूरा करने के लिए अब अपना UPI Pin डाले। अब आपका ट्रंसाक्शन कंप्लीट हो गया है।
*99# को डिसेबल कैसे करे?
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि UPI को डिसेबल करने के लिए आप इसी नंबर (*99#) का उपयोग कर सकते हैं। आइए जानते हैं
- अपने फोन का डायलर ओपन करे और *99# पर डायल करें।
- आपको कुछ सूची दी जाएगी इसमें 4 नंबर को सेलेक्ट करे।
- अब आपको UPI को डिसेबल करने के लिए 7 नंबर को टैप करके सेंड करे।
- इसके बाद कन्फर्म करने के लिए कहा जाता है। 1 नंबर को टैप करके सेंड करे। अब आपका UPI डिसेबल हो जाएगा।
आपने क्या सीखा
उम्मीद करता हूं कि आप मेरी आज कि पोस्ट से इंटरनेट के बिना UPI payment कैसे करें के माध्यम से UPI ऑफलाइन भुगतान करना जान गए होंगे। अगर ऐसे ही टिप और ट्रिक से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी चाहिए तो मेरी वेबसाइट से जुड़े रहे।