UPI क्या है? UPI कैसे काम करता है? अगर आप भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज हम आज के लेख में UPI क्या है? के बारे में विस्तार से जानकारी देता हूं। साथ ही यह भी बताता हूं कि Google Pay में UPI Id कैसे बनाए?
UPI क्या है?
अगर आसान शब्दों में बताए तो UPI एक नई टेक्नोलॉजी जो सभी बैंक के खातों का एक मोबाइल एप्लीकेशन प्लेटफार्म हैं। बैंक के खाते से किसी भी बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर सिर्फ एक मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से किया जा सकता है। UPI एक IMPS का नया वर्जन भी कहा जा सकता है।
UPI के फायदे क्या है?
UPI के फीचर्स या फायदे क्या है? आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं:-- चूंकि यह digitally based है, इसलिए 24 घंटे कभी भी पैसे को प्राप्त व भुगतान किया जा सकता है।
- UPI का किसी भी तरह की सार्वजनिक छुट्टियों से लेना देना नहीं होता है इसलिए कभी भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
- एक UPI ऐप के माध्यम से सभी बैंक अकाउंट को आसानी से मैनेज किया जा सकता है।
- ऑनलाइन भुगतान करने का एक आसान तरीका है।
- UPI के माध्यम से तत्काल फंड ट्रांसफर किया जा सकता है। जैसे कि शॉपिंग का ऑनलाइन भुगतान करना, ऑनलाइन डिपार्टमेंटल स्टोर का भुगतान करना, किराना स्टोर आदि।
- मर्चेंट भुगतान, इन-ऐप भुगतान, ओटीसी भुगतान, बारकोड आधारित भुगतान को आसानी से किया जा सकता है।
- मोबाइल रिचार्ज, बिल का भुगतान, रेंट का भुगतान आदि UPI के माध्यम से आसानी से किया जा सकता है
- इस ऐप के माध्यम से आसानी से शिकायत दर्ज करा सकते है।
- UPI में USSD service भी उपलब्ध है। इसका मतलब यह हुआ कि आप सिर्फ *99# को डायल करके फंड ट्रांसफर, पैसे का अनुरोध करने, बैलेंस पूछताछ, MPIN को बदलने के लिए आदि को आसानी से कर सकते हैं। पर इसके लिए कुछ (0.50) शुल्क भी लगता है।
UPI कैसे काम करता है?
UPI के माध्यम से आप आसानी से फंड को तत्काल ट्रांसफर कर सकते हैं। यह पैसे को सिकुलेट करने के प्रोसेस को आसान बनाता है। यहां आप अगर किसी को पैसे भेजना चाहते हैं तो इसमें रिसीवर का आधार नंबर, बैंक खाते से पंजीकृत मोबाइल फोन नंबर, या यूपीआई आईडी कि सिर्फ जरूरत पड़ती है।
UPI के माध्यम से भुगतान या फंड ट्रांसफर करने के लिए रिसीवर की किसी तरह की बैंक डिटेल जैसे कि बैंक का खाता संख्या, खाता प्रकार, IFSC, और बैंक का नाम की जानकारी प्राप्त करने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है।
UPI के द्वारा भुगतान या फंड ट्रांसफर करने के लिए आप सबसे पहले UPI I'd को किसी भी ऐप सेट कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि यह ऐप UPI सर्विस को सपोर्ट करते हो। ज्यादातर देखा जाए तो UPI Id मोबाइल फोन नंबर से शुरू होती है जैसे की अगर आप Amazon Pay का इस्तेमाल करते हैं तो उसकी UPI Id 80xxxxxx45@apl होती है।
UPI Id कैसे बनाए?
यूपीआई सेवा के लिए, आपको सबसे Virtual Payment Address (VPA,) बनाना होगा। और अपनी पसंद के बनाए गए VPA को आपको अपने बैंक खाते से जोड़ना होगा। आईए अब हम आपको Google Pay पर UPI Id बनाना सिखाते हैं।
Google Pay पर UPI Id कैसे बनाएं?
Google Pay पर UPI Id बनाने के लिए आपको निम्नलिखित बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है:-
1. सबसे पहले Google Pay app को open करें। अगर आपके फोन में इंस्टॉल नहीं है तो गूगल प्ले स्टोर से google pay को डाउनलोड करें।
2. Top right कि तरफ आपकी फोटो दी होगी उसमे क्लिक करे।
3. अब payment method के विकल्प पर क्लिक करे।
4. इस स्टेप में बैंक अकाउंट को चुनना है। जिसमे आप UPI id को बनाना चाहते हैं। उस बैंक अकाउंट को select करें।
5. अब “Manage UPI IDs” को सेलेक्ट करें।
6. जिस UPI आईडी को चयन करें, उसके आगे '+' पर क्लिक करना है।
7. जब भी भुगतान करना हो आप अपने पसंद कि UPI Id को “Choose account to pay with” के द्वारा सेलेक्ट कर सकते हैं।
UPI Pin क्या है?
UPI Pin एक 4-6 अंकों का unique code होता है जिसे आप किसी भी ऐप में पहेली बार UPI Id बनाते समय सेट करते हैं। यानी कि जिस तरह ATM pin होता है। बिल्कुल वैसा ही UPI pin भी होता है। जिसका उपयोग आप बैंक से लेनदेन करने के लिए करते है। अगर आपने किसी भी एप के माध्यम से यूपीआई-पिन सेट किया है तो उसे अन्य ऐप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यानी कि एक ही UPI pin से आप सभी एप में ऑनलाइन भुगतान कर सकते है।
UPI समर्थित बैंकों की सूची- List of UPI Supported Banks
- Allahabad Bank
- Andhra Bank
- Axis Bank
- Bank of Baroda
- Bank of Maharashtra
- Catholic Syrian Bank
- Canara Bank
- DCB
- Federal Bank
- HDFC Bank
- HSBC Bank
- ICICI Bank
- IDBI Bank
- IDFC Bank
- IndusInd Bank
- Karnataka Bank KBL
- Kotak Mahindra Bank
- OBC Bank
- Punjab National Bank
- RBL Bank
- South Indian Bank
- State Bank of India
- Standard Chartered Bank
- TJSB
- UCO Bank
- Union Bank of India
- United Bank of India
- Vijaya Bank
- Yes Bank
UPI Apps के नाम
यहां कुछ ऐप के बारे में बताया गया है जो UPI को सपोर्ट करते है।- Amazon Pay
- Axis Pay
- Baroda MPay
- BHIM UPI
- eMpower Canara Bank UPI
- Google Pay
- HDFC Bank Mobile Banking
- MobiKwik
- PayTM App
- PhonePe
- PNB UPI
- SBI Pay
- Union Bank UPI App
- UCO UPI
- Yes Pay