Bharat Caller App क्या है? हिंदी में जाने
क्या आप भी Bharat Caller App क्या है के बारे में एक ही लेख में सबकुछ जानना चाहते हैं। क्या आप यह जानना चाहते हैं कि Truecaller का alternative app कौन सा है और वह आपके डाटा को किस तरह सुरक्षित रखेगा।
अगर आप इसी कारण यह लेख को पढ़ने के लिए आए हैं तो आज हम आपको Bharat Caller App के बारे में विस्तार से जानकारी बताएंगे। आइए जानते है इसके बारे में।
Bharat Caller App क्या है?
Bharat Caller ऐप में हिंदी, इंग्लिश, तमिल, मराठी, गुजराती, बांग्ला, के साथ साथ भारत की अन्य भाषाएं में भी उपलब्ध है। इस ऐप को truecaller का alternative के तौर पर भी देखा जा रहा है।
Bharat Caller App कब लॉन्च हुआ?
Bharat Caller App को 15 August 2021 को लॉन्च किया गया है। इसे एक स्मार्ट और सुरक्षित संचार ऐप कहा गया है। यह कॉलर आईडी नाम और फोन कॉल दोनों कि पहचान करने में अपने यूजर्स को मदद करती है, जिससे BharatCaller ऐप के यूजर्स आसानी से अनजान नंबर से आए कॉल के बारे में जान सकते हैं।Bharat Caller App के Founder कौन है?
BharatCaller ऐप को IIM Bangalore के पूर्व छात्र प्रज्वल सिन्हा के द्वारा बनाया गया है। इस ऐप के सह-संस्थापक कुणाल पसरीचा हैं। बता दू कि प्रज्वल सिन्हा और कुणाल पसरीचा National Startup Awards 2020 के विजेता भी रहे चुके है।BharatCaller ऐप को Download कैसे करें?
Bharat Caller app को install करने के लिए बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-1. सबसे पहले अपने फोन में इंस्टॉल गूगल प्ले स्टोर पर जाए।
2. अब वहां BharatCaller ऐप को सर्च करे।
3. आपके सामने यह ऐप आ जाएगा। अब उसमें क्लिक करे और अपने फोन में डाउनलोड कर ले।
BharatCaller में Account कैसे बनाए?
1. सबसे पहले BharatCaller ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करें और इसके बाद ओपन करे।
2. अब आपके सामने एक इंटरफेस आयेगा। जिसमे "Get Start" का ऑप्शन मिलेगा। इसमें क्लिक करें।
3. इस स्टेप में आपसे एक valid phone Number मांगा जाएगा। Phone number को डालने के बाद "next" पर क्लिक करे।
4. जिस नंबर को आपने डाला था। अब उसने एक ओटीपी आयेगा। ओटीपी को डालने के बाद आगे बढ़े।
5. इस स्टेप में आपसे आपका नाम पूछा जाएगा। नाम को डालने के बाद next पर क्लिक करें।
6. BharatCaller ऐप की privacy policy को पढ़ने के लिए एक इंटरफेस आयेगा। एक बार इसे पढ़ जरूर ले। इसके बाद "accept and proceed" पर क्लिक करे।
7. यह ऐप अब आपसे कुछ परमिशन लेगा। इसके बाद बधाई हो BharatCaller ऐप में आपका account बन गया है। अब आप इस ऐप की सुविधाएं का लाभ ले सकते हैं।
Bharat Caller App सुरक्षित कैसे है?
हम सब किसी भी ऐप को install करने से पहले यह चेक करते है कि कई कोई यह fake app तो नहीं है। क्या हमारा personal data सुरक्षित है? इसलिए आइए जानते हैं कि Bharat Caller App सुरक्षित कैसे है?बता दूं कि Bharat caller app मेड इन इंडिया अप है। यानी कि यह पूरी तरह भारत में विकसित किया गया है। इसका किसी भी तरह का sever भारत से बाहर किसी दूसरे देश में मौजूद नहीं है। यूजर्स का डाटा एनक्रिप्टेड फॉर्मैट्स में स्टोर है। साथ ही Bharat Caller App अपने यूजर्स का किसी तरह का डाटा एक्सेस नहीं करता है। इस ऐप के सभी इंजीनियर बैंगलोर और नोएडा में है। यह सभी जानकारी से यह कहा जा सकता कि भारत कॉलर ऐप में हमारी निजी डाटा पूरी तरह से सुरक्षित है।
BharatCaller ऐप का आविष्कार कैसे हुआ?
इस ऐप के निर्माता प्रज्वल सिन्हा का कहना है कि भारत कॉलर ऐप को बनाने का मकसद भारत का अपना खुद का कॉलर आईडी को पेश करना था। बता दूं कि प्राइवेसी के कारण भारतीय सेना ने Truecaller पर बैन लगा दिया था। Truecaller के बैन करने का कारण स्पाईवेयर बताया गया था। भारतीय सेना ने अपने जवानों से फोन्स से TrueCaller ऐप को डिलीट करने को कहा था।बस यही से BharatCaller ऐप की शुरुआत हुई। इस ऐप की टीम को लगा कि कॉलर आईडी के मामले में भारत में विदेशी ऐप काफी ज्यादा हैं। जिन पर पूर्ण रूप से भरोसा नहीं कर सकते है। साथ ही भारत में Caller ID के मामले में कोई भी स्वदेशी ऐप मौजूद नहीं है। इसी कारण BharatCaller ऐप को Truecaller के alternative के ताैर पर तैयार किया गया है। इस ऐप में बाकी सभी ऐप्स के फीचर्स उपलब्ध है। ऐसा कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई है।
Bharat Caller App के Features क्या है?
BharatCaller को Truecaller का अल्टरनेटिव तो कहा गया है। परंतु क्या आप इस ऐप के फीचर्स को जानते हैं। अगर नहीं तो चलिए अब आपको BharatCaller के features के बारे में जानकारी देता हूं।1. Caller ID
Caller ID के माध्यम से आप आसानी से यह जान सकते हैं कि आपको कौन कॉल कर रहा है। यह आपकी किसी भी नंबर कि कॉल डिटेल्स को प्राप्त करने में सहयोग करता है।2. Smart Call Log
BharatCaller ऐप recent call (missed call, incoming calls, outgoings calls) को नाम सहित विस्तार से जानकारी देता है।3. Phone Number Search
यह फीचर आपको किसी भी नंबर को सर्च करने की सर्विस देता है। जिस तरह Truecaller में नंबर सर्च करने का फीचर है। वैसे ही इसमें भी आप किसी भी नंबर को आसानी से सर्च कर सकते हैं।4. Offline Database
BharatCaller ऐप का यह एक शानदार फीचर्स में से एक है। आप किसी भी unknown number और message, को बिना internet के भी सर्च कर सकते हैं। यह फीचर India, USA, Egypt, आदि सभी देशों के लिए उपलब्ध है।BharatCaller App के फायदे क्या है?
BharatCaller ऐप के निम्नलिखित फायदे है1. Unknown number की कॉल डिटेल को खोजने के लिए इस ऐप में powerful number database मौजूद है।
2. यह अपने आप number को स्कैन करने के बाद खोजता है।
3. यह बिना इंटरनेट के BharatCaller id से नाम और फोटो को खोजता है।
4. यह singal sim और dual sim दोनों तरह के फोन को सपोर्ट करता है।
5. यह एक सुरक्षित ऐप है। इसे आसानी से उपयोग किया जा सकता है।
यह भी जाने -