आज ज्यादातर सभी तरह के कार्य इंटरनेट के माध्यम से किए जाते हैं। इसमें सबसे ज्यादा जरूरत जीमेल की पड़ती है। किसी को संदेश भेजना हो या पीडीएफ भेजना हो तो जीमेल एक सबसे अच्छा और सुरक्षित तरीका माना जाता है। इसलिए आज इस लेख में आपको Gmail Kya Hai और साथ ही gmail id kaise banaye दोनों के बारे में विस्तार से बताएंगे।
जीमेल क्या है - What Is Gmail In Hindi?
जीमेल का full form Google Mail होता है। जिसे गूगल ने सन 2004 में लांच किया था। अगर वर्तमान की बात करें तो भारत भी डिजिटल दुनिया की तरफ अपना कदम बढ़ा रहा है। जब से भारत में इंटरनेट सस्ता हो गया है, तब से इंटरनेट यूज करने वालों की तादाद बहुत बढ़ गई है।
आज ज्यादातर सभी लोगों के पास स्मार्ट फोन आ गया है। साथ ही लोग video games, youtube, newspaper आदि को चलाने में ज्यादा इंटरेस्ट हो गए हैं। परंतु यहां सभी जगह जीमेल आईडी मांगी जाती हैं। इसलिए अब मैं आपको जीमेल आईडी कैसे बनाई जाती इसके बारे में बताएंगे। लेकिन पहले किसी भी सर्विस को प्रयोग करने से पहले फायदे और नुकसान जानना जरूरी होता है इसलिए चलिए पहले जीमेल के फायदे जानते हैं।
जीमेल आईडी बनाने के फायदे
1. आपको चिट्ठी लिखने की जरूरत नहीं है और ना ही डाकघर में जाकर इसे देना पड़ेगा। क्योंकि अब यह कार्य ईमेल के माध्यम से मेल किया जा सकता है।
2. गूगल आपको जीमेल में मेल या डाक्यूमेंट्स भेजने के लिए 15 जीबी तक फ्री में देता है। यानी कि मेल के लिए इतनी मेमोरी बहुत है।
3. अगर जीमेल खाता बना लिया तो समझ जाइए आपका गूगल खाता भी बन गया है।
4. एक जीमेल आईडी के माध्यम से आप गूगल के अन्य सर्विस का भी लाभ उठा सकते हैं जैसे की google photis, YouTube, google drive आदि।
5. आप जीमेल में ई-मेल के साथ साथ पीडीएफ फाइल फोटो या किसी भी तरह की लिंक आदि को शेयर कर सकते हैं।
6. जैसे कि ब्लूटूथ के माध्यम से कुछ दूरी तक की फाइल को शेयर किया जा सकता है। लेकिन जीमेल के माध्यम से किसी भी तरह की फाइल को आप पूरी दुनिया में कहीं भी मेल कर सकते हैं।
7. जीमेल के माध्यम से Google form, docs, slides, sheets आदि को बना सकते हैं। यह कार्य फोन से भी आसानी से किया जा सकता है।
Gmail ID बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?
जैसे कि आपको मैंने पहले ही बताया था कि जीमेल एक फ्री web-based ईमेल सर्विस है। इसलिए जीमेल आईडी बनाने के लिए आपको कुछ निम्नलिखित चीजें की आवश्यक होती है।
1. आपके पास कंप्यूटर या फोन या टैबलेट होना जरूरी है।
2. मोबाइल नंबर होना जरूरी है। अगर कभी भी जीमेल का पासवर्ड भूल जाए तो मोबाइल नंबर के माध्यम से अपने gmail id को रिकवर कर सकते हैं।
3. इंटरनेट आज डिजिटल दुनिया में बहुत ही जरूरी है इसलिए अगर आपके पास इंटरनेट कनेक्शन है तो आसानी से gmail-create की जा सकती है।
उम्मीद करता हूं कि आपके पास यह सभी चीजें होंगी। तो चलिए अब आपको जीमेल बनाना सिखाते हैं।
Gmail ID कैसे बनाएं?
Gmail ID बनाने के लिए निम्लिखित स्टेप्स को फॉलो करें-- 1 . उपकरण में ब्राउजर को ओपन करें
- 2 . जीमेल पर जाएं
- 3 . Create New Account का चयन करें
- 4 . यूजर नेम और पासवर्ड भरे
- 5 . अन्य जानकारी दे
- 6 . मोबाइल नम्बर वेरिफाइ करे
- 7 . गूगल कि कुछ सेवा शर्ते मंजूर करें
- 8. आपका जीमेल अकाउंट बन गया
चलिए अब मैं आपको ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को बारीकी से समझाते हैं-
1. सबसे पहले अपने ब्राउज़र को ओपन करें और gmail.com या mail.google.com को सर्च करें।
2. अब आपके सामने जीमेल की वेबसाइट ओपन होगी इसमें सबसे पहले create an account के विकल्प को चुनें।
3. अब आपको यहां पर कुछ डिटेल भरनी है जैसे कि नाम यूजरनेम पासवर्ड और कंफर्म पासवर्ड।
4. अब सभी डिटेल को भरने के बाद नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
5. इसके बाद आपसे कुछ और जानकारी मांगी जाएगी जैसे कि फोन नंबर, रिकवरी ईमेल, एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ और जेंडर।
यहां फोन नंबर और रिकवरी ईमेल एड्रेस इसलिए लिया जाता है। अगर कभी भी आप अपने ईमेल आईडी का पासवर्ड भूल जाए तो गूगल की तरफ से इसी फोन नंबर और ईमेल पर ओटीपी भेजा जाएगा। जिससे आसानी से ईमेल आईडी को दोबारा प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन यह जानकारी देना जरूरी नहीं है।
सभी जानकारी सही देने के बाद नेक्स्ट की बटन पर क्लिक करें।
6. अगर आपने फोन नंबर और रिकवरी ईमेल के विकल्प को भरा है तो डाले गए फोन नंबर और मेल पर एक कंफर्म करने के लिए ओटीपी भेजा जाएगा। उसे डालकर वेरीफाई कर ले। लेकिन यह भी एक ऑप्शनल है यानी आप को वेरीफाई करना जरूरी नहीं है। फिर भी मेरी सलाह यही है कि आप इसे वेरीफाई अवश्य करें।
7. अब गूगल की कुछ privacy and terms खुलेंगे। इन्हें पढ़ने के बाद I Agree पर क्लिक करें।
8. बधाई हो आपकी जीमेल आईडी बन गई है।
आज क्या सीखा
आज हमने आपको gmail id को कैसे बनाया जाता है इसके बारे में सिखाया है और साथ ही जीमेल आईडी के फायदे क्या होते हैं इसके बारे में भी विस्तार से समझाया है।
आज ईमेल आईडी क्यों इतनी जरूरी है? इसका तो जवाब इस लेख को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे। आशा करता हूं कि यह पोस्ट जीमेल आईडी बनाने के लिए मददगार साबित हुई होगी।
दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको हमारा आज का लेख Gmail Kaise Banaye पसंद आया होगा। इस पोस्ट को अपने दोस्तो को शेयर जरूर करें ताकि वह भी जीमेल आईडी बनाना सीख सकें।