Bitcoin क्या है बिटकॉइन से कैसे कमाए?

आज हर कोई बिटकॉइन की चर्चा कर रहा है। फिर चाहे Elon Musk कि इलेक्ट्रिक कंपनी टेस्ला हो या कोई आम आदमी हो। अब Elon Musk ने खुद ट्वीट कर कहे दिया कि टेस्ला अब जल्द ही वाहनों के भुगतान के लिए बिटकॉइन को लेन देन में स्वीकार करेगी। साथ ही उबर कंपनी भी इसके लेन देन की तरफ बढ रही है। आज बढ़ी बढ़ी कंपनियों से लेकर आम इंसान भी बिटकॉइन में निवेश कर एक अच्छा प्रॉफिट कमाना चाहते हैं। इसलिए आज Bitcoin Kya Hai? के सवाल को बारीकी से समझेंगे।

Bitcoin क्या है?

bitcoin-kya-hai

Bitcoin एक वर्चुअल करेंसी है, यह एक आभासी मुद्रा है यानी कि रुपया, डॉलर इत्यादि करेंसी के पास भौतिक स्वरुप है लेकिन बिटकॉइन के पास कोई भी भौतिक स्वरुप नहीं है।  यह एक ऐसी करंसी है जिसको ना देखा जा सकता है और ना ही इसे पैसे की तरह छुआ जा सकता है। इसलिए इसे डिजिटल करेंसी कहा गया है। अगर आपके पास बिटकॉइन है तो आप किसे भी सामान्य का लेन देन कर सकते है। बिटकॉइन को सिर्फ ऑनलाइन वॉलेट में रखा जा सकता है। Bitcoin को इस्तेमाल करने के लिए क्रिप्टोग्राफी का प्रयोग किया जाता है इसलिए बिटकॉइन को क्रिप्टोकरंसी भी कहते हैं।

बिटकॉइन एक decentralised currency है। यानी कि यह किसी भी देश, संस्था, बैंक इत्यादि के द्वारा संचालित नहीं कि जाती है। इसका कोई भी ऑनर भी नहीं होता है। Bitcoin को Satoshi Nakamoto के द्वारा साल 2009 में बनाया गया था। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि ये बिटकॉइन के ऑनर है। Satoshi Nakamoto सिर्फ बिटकॉइन के फाउंडर है, ऐसा कहा जाता है।

बिटकॉइन को कोई भी खरीद व बेच सकता है। कोई भी बिटकॉइन में निवेश कर सकता है। आप बिटकॉइन के माध्यम से कुछ भी खरीद व बेच सकते है।

बिटकॉइन से लेन देन कैसे होता है?

दुनिया में अनेकों व्यापारी व बड़ी-बड़ी कंपनियां बिटकॉइन ( Bitcoin) के माध्यम से लेन-देन स्वीकार करने लगे हैं। जैसे कि किसी भी बिजनेस में लेनदेन के लिए एक लेजर के फॉर्म में रिकॉर्ड रखा जाता है। वैसे ही बिटकॉइन के लेनदेन के लिए भी एक लेजर बनाया जाता है। हालांकि अभी भी किसी केंद्रीय बैंक ने इस लेनदेन को स्वीकार नहीं किया है।

आज बिटकॉइन के लेनदेन के लिए दुनिया में कई एक्जेंज है। जिसके माध्यम से आप भी बिटकॉइन को खरीद सकते हैं। आज ऐसे कई वेबसाइट्स और एप्स उपलब्ध है, जिसके माध्यम से बिटकॉइन को खरीदा और बेचा जा सकता है। खरीदने और बेचने वालों की जानकारी हिडन रहती है। अमेरिका जैसे देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां बिटकॉइन में लेन-देन स्वीकार करने लगी हैं। बिटकॉइन वर्चुअल करेंसी होने के नाते के आप सिर्फ ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।

बिटकॉइन आज का रेट

Bitcoin का value आज के दिन में करीबन $37800 है। अभी $1 तकरीबन ₹72.84 का है। तो बिटकॉइन को  अगर रुपए के हिसाब से देखे तो एक Bitcoin की value ₹2,753,352 है. इसकी value में भारी उतार चढ़ाव आता रहता हैं। जैसे कि आप इमेज में देख रहे होगें।

Bitcoin Kya Hota hai Hindi Me

वैसे तो बिटकॉइन का मूल्य अनेकों पर निर्भर करती हैं। लेकिन decentralised होने के कारण इसका मूल्य  market demand और supply पर ज्यादा निर्भर करती है। आपको जानकारी के लिए बता दे की बिटकॉइन को सिर्फ 2,10,00,000 तक ही माइन किया जा सकता है। इससे ज्यादा किसी भी हाल में माइन नहीं किया जा सकता है। अगर मार्केट में supply से demand कम हो तो bitcoin के रेट कम हो जाते है। वहीं अगर मार्केट में बिटकॉइन कि supply से ज्यादा demand होगी तो ऐसे में  बिटकॉइन के मूल्य में भारी उछाल देखने को मिलेगी।

Bitcoin Wallet क्या है?

Bitcoin Wallet  नाम से पता चल रहा है ये वॉलेट को Bitcoin Cryptocurrency को स्टोर करने के लिए किया जाता है। इस वॉलेट में आपके क्रिप्टो एसेट्स और टोकन स्टोर किए जाते है। यह एक डिवाइस या सॉफ्टवेयर प्रोग्राम की तरह होता है। Blockchain का प्रयोग आपके बिटकॉइन एसेट्स को सुरक्षित रखने के लिए और बिटकॉइन को बेचने या खरीदने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।
खासतौर से बिटकॉइन वॉलेट को दो कैटेगरी में बांटा गया है। पहला hot wallet, दूसरा cold wallet होता है।

Hot Wallet:-

हॉट वॉलेट इंटरनेट से जुड़े होने के कारण कहीं भी या कभी भी एक्सेस किया जा सकता है। इसमें सभी तरह के क्रिप्टो एक्सचेंज, सॉफ्टवेयर वॉलेट, क्लाउड वॉलेट, मोबाइल वॉलेट जैसे डिवाइस या प्रोग्राम शामिल हैं।

Cold Wallet:-

वही कोल्ड वॉलेट इंटरनेट से जुड़े ना होने के कारण इसे कहीं से भी एक्सेस नहीं किया जा सकता है। इसे किसी भी क्लाउड वॉलेट, मोबाइल वॉलेट या क्रिप्टो सॉफ्टवेयर इत्यादि से एक्सेस नहीं किया जा सकता है। कोल्ड वॉलेट को पेपर वॉलेट और हार्डवेयर वॉलेट की मदद से एक्सेस किया जा सकता है।

Paper Wallet क्या हैं?

Paper wallet को सबसे सुरक्षित ऑप्शंस के कैटेगरी में रखा गया है इसको पेपर की प्रिंटेड सीट के माध्यम से शुरू किया जाता है इंटरनेट के सर्वर पर सिम नहीं होने के कारण किसी भी तरह की डिस्टल हैक होने से बचाया जा सकता है यहां पर आप किसी भी थर्ड पार्टी पर निर्भर नहीं होते हैं लेकिन पेपर वॉलेट कि कभी भी अपने फोन में फोटो खींचकर नहीं रखनी चाहिए।

Hardware Wallet क्या हैं?

हार्डवेयर वॉलेट का उपयोग bitcoin को स्टोर करने के समय पर किया जाता है। यह सुरक्षा और सुविधा को बैलेंस करता है। यह आपकी प्राइवेट की (Private Key) को ऑनलाइन स्टोर करने के तरीकों से बचाता है। उदाहरण के तौर पर डिवाइस को हैकर एक्सेस कर सकते हैं। चूंकि प्राइवेट कि आपके डिवाइस को सुरक्षा कवच प्रदान करती है तो इसलिए किसी भी तरह से हैक नहीं हो सकता है।
सबसे अच्छी सुविधाएं यह है कि अगर किसी भी तरह से आपके वॉलेट खो जाता है या टूट जाता है। तो भी आप अपने बिटकॉइन को नए वॉलेट के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं।

Bitcoin से कैसे कमाए?

वैसे तो आज बिटकॉइन बहुत ही महंगा हो गया इसीलिए आम इंसान इसमें निवेश नहीं कर सकता है। ऐसा आजकल बहुत से लोग सोचते हैं, कि अगर निवेश करना है तो बिटकॉइन के लिए लाखों रुपए होने चाहिए। लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है। अगर आपके पास लाखों रुपए नहीं है तो आप कम रुपए में भी बिटकॉइन में निवेश कर सकते हैं। चलिए आज हम आपको बिटकॉइन में निवेश या बिटकॉइन से कमाने के 3 तरीके बताते हैं।

1. पहला तरीका यह है कि अगर आपके पास लाखों रुपए है तो आप सीधे एक बिटकॉइन खरीद सकते हैं। लेकिन अगर इतने रुपए नहीं है तो आप बिटकॉइन कि सबसे छोटी यूनिटी "satoshi" खरीद सकते हैं। जिस तरह ₹1 में 100 पैसे होते हैं वैसे ही 1 बिटकॉइन में 10 करोड़ satoshi होती हैं।

2. दूसरा तरीका यह है कि अगर आप किसी को अपना सामान ऑनलाइन माध्यम से बेच रहे हो और वह आपको पैसे के बदले बिटकॉइन दे तो ले लो। आगे जाकर जब बिटकॉइन कि आपको अच्छी कीमत मिल रही हो तो उसे बेच कर मुनाफा कमा सकते हैं। जब तक आप बेचेंगे नहीं तब तक बिटकॉइन आपके bitcoin wallet में स्टोर रहेगा।

3. तीसरा तरीका यह है कि आप bitcoin mining के माध्यम से बिटकॉइन को कमा सकते हैं। इसके लिए high speed computer चाहिए। इसके बारे में आपको ज्यादा नहीं बताऊंगा, क्योंकि इसके लिए आपके पास अच्छे खासे पैसे होने चाहिए। लेकिन थोड़ा सा आपको बताता हूं कि इसमें यह चेक करना पड़ता है कि जो भी ट्रांजैक्शन  बिटकॉइन में हो रहे हैं। उनमें किसी भी तरह का धोखाधड़ी तो नहीं हो रहा है। जो लोग यह चेक करते हैं उन्हें miners कहा जाता है। Miners बनने की कुछ प्रोसेस होते हैं।

4. शेयर मार्केट की तरह बिटकॉइन में भी ट्रेडिंग करके पैसा कमाया जा सकता है।

5. जैसे कि आप दूसरों को उधार में पैसे देकर ब्याज प्राप्त करते है वैसे ही अगर आपके पास बिटकॉइन है, तो दूसरे लोगों को उधार इसपर ब्याज प्राप्त कर सकते है।

क्या बिटकॉइन में निवेश करना सुरक्षित है?

जब भी बात Bitcoin में निवेश करने की आती है तो सबसे पहले एक ही सवाल आता है कि क्या बिटकॉइन में निवेश करना सुरक्षित है।

आपको बता दें कि यह क्रिप्टोकरेंसी में भारी उतार चढ़ाव आता रहता है और इसलिए निवेश करना बहुत risky रहता है। उदाहरण के लिए, मार्च में बिटकॉइन का मूल्य अपने सबसे ऊपरी स्तर पर था। यानी कि जब मैंने अप्रैल में इसके दाम देखे तो एक Bitcoin तकरीबन $64000 का था। लेकिन मई में इसके रेट $30000 तक चले गए। अब मई के आखरी हफ्ते में इसके रेट 38000 डॉलर के आस पास हो गया। 

Bitcoin में निवेश करने के लिए आपके पास एक ऐप होता है। अगर गलती से सर्वर से आपकी फाइल डिलीट हो गई या पासवर्ड भूल गए तो समझ लीजिए। आपके वॉलेट में रखें रुपए अब हमेशा के लिए चले गए हैं। साथ ही आप इसके लिए किसी पर क्लेम भी नहीं कर सकते हैं। आज भी बिटकॉइन के बारे में ऐसे खबरें आती रहती हैं, कि कुछ लोगों के पास तो पासवर्ड ही नहीं है या वह अपना पासवर्ड भूल गए। इसके लिए उन्हें अपने लाखों रुपए गंवाने पड़े हैं।

Bitcoin के फायेदे क्या हैं?

1. बिटकॉइन एक Virtual Currency है, इसलिए धोखाधड़ी होने के चांस कम होते है।

2. यहाँ पर आपका transaction fees बहुत ही कम होता है. यानी कि डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से भी transaction fees बहुत कम होती है।

3. Bitcoin के माध्यम से पेमेंट करना सामान्य digital payment से ज्यादा सुरक्षित माना जाता हैं।

4. जैसे कि बैंक को आपके डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड अकाउंट ब्लॉक करने के राइट्स होता हैं वैसा बिटकॉइन में नहीं है। यहां पर आपका अकाउंट कभी भी ब्लॉक नहीं किया जाता है।

5. Bitcoin में निवेश करना, आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। पिछले कुछ सालों से बिटकॉइन के रेट में बहुत ऊंची उछाल देखी गई है।
6. बिटकॉइन के हर एक ट्रांजैक्शन में बहुत ही कड़ी निगरानी और सुरक्षा रहती है।

Bitcoin के नुक्सान क्या हैं?

1. अगर कोई गलत transaction हो जाता है तो इसमें रिवर्स नहीं किया जा सकता है। इससे काफी नुकसान हो सकता है।

2. बिटकॉइन पर किसी का कंट्रोल ना होने के कारण, इसकी कीमत में काफी उतार चढ़ाव होते है।

3. Bitcoin में निवेश करना हाई रिस्की होता है।

4. एक समय Bitcoin में 70% तक गिरावट देखी गई थीं जिससे निवेशकों को भारी नुकसान झेलना पड़ गया था। 

5. अगर bitcoin account किसी भी तरह से हैक हो जाता है तो आपके वॉलेट में रखे सभी बिटकॉइन का नुक़सान हो जाएगा। इससे किसी भी तरह से रिकवर नहीं किया जा सकता है।

6. Bitcoin का गलत कार्य के लिए मोस्टली यूज किया जाता है।
7. कीमतों को लेकर सटीक जानकारी नहीं मिल पाती हैं।

टॉप 5 बिटकॉइन निवेशक

1. Barry Silbert
2. Dan Morehead
3. Tyler and Cameron Winklevoss
4. Michael Novogratz 
5. Digital Asset Holdings

बिटकॉइन खरीदने के लिए टॉप प्लेटफॉर्म्स

वैसे तो बिटकॉइन को खरीदने के लिए अनेकों प्लेटफार्म गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे प्लेटफार्म बताएंगे जो बेस्ट कैटेगरी में आते है। इनमें से किसी भी प्लेटफार्म का आप चुनाव करके बिटकॉइन को खरीद सकते हैं।

1. Unocoin
2. Zebpay
3. Coinbox
4. Coinsecure
5. BTCxIndia
6. LocalBitcoin

इन प्लेटफॉर्म्स पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे बताए गए इंपॉर्टेंट दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है -

1. आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या कोई भी आइडेंटिटी प्रूफ करने के लिए डॉक्युमेंट होना चाहिए।

2. एक बैंक अकाउंट होना जरूरी होता है।

3. बिटकॉइन में निवेश करने के लिए या किसी भी तरह की ट्रेडिंग करने के लिए पैन कार्ड होना जरूरी है।

4. आपके पास फ़ोन नंबर होना चाहिए।

5.  ईमेल एड्रेस होना बहुत जरूरी है अगर आपके पास ईमेल आईडी नहीं है, तो जरूर बना ले।

क्या भारत में बिटकॉइन illegal है?

दोस्तो वैसे तो भारत में साल 2018 को सेंट्रल बैंक के द्वारा बिटकॉइन पर बैन लगा दिया गया था। साथ ही बिटकॉइन को पूरी तरह से बैन करने के लिए साल 2019 में सरकार एक बिल लाने जा रही थी। उसका ड्राफ्ट को तैयार कर लिया गया था। जिसमे बिटकॉइन में लेन देन व निवेश करने वालो को 10 साल की जेल जाना होगा। लेकिन मार्च 2020 में सर्वोच्च न्यायालय की तरफ से बिटकॉइन में निवेश करने के लिए हरी झंडी मिल गई है। जिससे अब बिटकॉइन में कोई भी भारतीय आसानी से निवेश कर सकता है।

बिटकॉइन से जुड़ी रोचक बातें

1. Bitcoin का आविष्कारक किसने किया यह एक रहस्य है।

2. बिटकॉइन से सबसे पहले पिज्जा खरीदा गया था।

3. 21 मिलियन तक सिर्फ bitcoin को माइन किया जा सकता है। अब तक बाजार में लगभग 13 मिलियन बिटकॉइन है।

4. बिटकॉइन पर किसी तरह प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता है। यह किसी संस्था या कंट्री की करंसी नहीं है।

5. Satoshi Nakamoto जिसे बिटकॉइन के फाउंडर कहा जाता है लेकिन असलियत में यह एक अनसुलझा रहेस्य है। आज तक यह नहीं पता चल पाया कि बिटकॉइन के निर्माता का रियल में नाम क्या है।

आपने क्या सीखा
उम्मीद करता हूं कि आपको बिटकॉइन क्या है ? के सवाल पर विस्तार से जानकारी प्राप्त हो गई होगी। साथ ही आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post