Computer क्या है?
कंप्यूटर एक ऐसा शब्द है जो "compute" शब्द से मिलकर बना है जिसका मतलब यह है कि किसी चीज़ का जल्दी आकलन करना है। इसलिए कंप्यूटर को एक electronic devices कहे सकते है जिसकी मदद से हम किसी चीज की गणना बहुत कम समय में कर सकते हैं।
Computer = compute + r ( suffix)
compute मतलब = गणना करना , suffix “R” के साथ इसका मतलब “गणना करने वाला “ साथ ही electronic device है तो कंप्यूटर का मतलब “गणना करने वाला यंत्र” = "संगणक यंत्र"
Computer = ALU (Arithmetic Logical Unit) + CU (Control Unit)
कंप्यूटर के हिंदी में अन्य नाम
परिकलक, अभिकलित्र , अभिकलक, संगणक
Computer का full form क्या है?
Computer Full Form "Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical and Educational Research” होता है। हिंदी भाषा में "आमतौर पर संचालित मशीन विशेष रूप से तकनीकी और शैक्षिक अनुसंधान में उपयोग की जाती है। ”
C- आमतौर पर - Commonly
O- संचालित - Operated
M- मशीन - Machine
P- विशेष रूप - Particularly
U- उपयोग - Used
T- तकनीकी - Technical
E- शैक्षिक - Educational
R- अनुसंधान - Research
ऐसा कुछ लोगो का मानना है लेकिन असल में इसका कोई भी फुल फॉर्म नहीं है। लेकिन अगर कॉम्पटेटिव एग्जाम के लिए यही सही फुल फॉर्म है।
Technology के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार कितने है?
टेक्नोलॉजी के आधार पर कंप्यूटर तीन प्रकार के है:-
1] डिजिटल कंप्यूटर
2] हाइब्रिड कंप्यूटर
3] एनालॉग कंप्यूटर
जेनरेशन के आधार पर कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है?
जेनरेशन के आधार पर कंप्यूटर को 5 भागो में विभाजित किया गया है:-
1] पहली पीढ़ी के कंप्यूटर: वैक्यूम ट्यूब पर आधारित (सन् 1940 से 1955 तक)
2] दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर: ट्रांजिस्टर के आधार पर (सन् 1956 से 1963 तक)
3] तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर: एकीकृत सर्किट पर आधारित (सन् 1964 से 1971 तक)
4] चौथी जनरेशन कंप्यूटर: माइक्रोप्रोसेसरों पर आधारित है। (सन् 1972 से वर्तमान तक)
5] पांचवीं पीढ़ी के कंप्यूटर: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित (वर्तमान और इसके बाद तक)
कंप्यूटर से जुड़े कुछ अन्य इंपॉर्टेंट फुल फॉर्म
CPU – Central Processing Unit Central
URL – Uniform Resource Locator.
OS – Operating System
RAM – Random-access memory
ROM – Read Only Memory
IP – Internet Protocol.
DOC – Document (Microsoft Corporation)
HTML – HyperText Markup Language
HTTPS – HyperText Transfer Protocol Secure
HTTP – HyperText Transfer Protocol
VIRUS – Vital Information Resource Under Seized
UPS –Uninterruptible Power Supply.
PDF – Portable Document Format
DVD – Digital Versatile Disk
DVX – Digital Voice Exchange
CD – Compact Disk
USB – Universal Serial Bus
इसे पढ़े-
निष्कर्ष
दोस्तो उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह पोस्ट कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है? पसंद आया होगा। आपको बता दे की वैसे तो कंप्यूटर के और भी फुल फॉर्म है लेकिन वो भी लोगों ने अपना अंदाजा लगा कर बता दिया है लेकिन अगर किसी भी तरह के एग्जाम में पूछा जाता है तो मेरे इस पोस्ट में बताया गया कंप्यूटर का फुल फॉर्म आपके एग्जाम के लिए एक दम सही उत्तर है। अगर आप ऐसे ही हिन्दी में जानकारी चाहते है तो मेरे ब्लॉग से जुड़े रहे।