पेटीएम क्या है? Paytm se paise kaise kamaye? क्या पेटीएम से पैसे कमाए जा सकते है? आज हर कोई इसका जवाब ढूंढ रहा है तो चलिए आज इस आर्टिकल में इन सवालों का जवाब विस्तार से जानते है।
आज के जमाने में हर कोई घर बैठे पैसा कमाना चाहता है और अगर हम यह कहें कि यह सच है, कि घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। तो शायद आप बहुत खुश हो जाएं। आज Digital India में online ऐसी बहुत सी application है, जो आप को घर बैठे पैसे देती हैं। आज हम आपको उन्हीं में से एक application PayTm के बारे में बताएंगे कि पेटीएम से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं।
बता दे, पेटीएम एप्लीकेशन से आप विभिन्न तरह से पैसे कमा सकते हैं। आपके द्वारा Paytm से कमाए गए पैसे आप उसका फोन में recharge कर सकते है या अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। आज इस पोस्ट में आपको कुछ बेस्ट तरीके बताने जा रहा हूं जिससे अच्छी खासी इयरनिंग की जा सकती है।
पेटीएम क्या है? - Paytm Means in Hindi
पेटीएम एक इंडियन इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट कंपनी है इसकी स्थापना सन 2010 में हुई है। विजय शेखर शर्मा पेटीएम के संस्थापक हैं। आज उन्हीं की वजह से पेटीएम इतनी बड़ी कंपनी बन गई है। आपको बता दें कि One97 Communication Limited (पैरंट कंपनी) के द्वारा पेटीएम एक ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज वेबसाइट के तौर पर लांच किया गया था। लेकिन अब Paytm अपने आप को धीमे- धीमे expand कर रहा है।
वर्तमान समय में हर कोई आज पेटीएम से रिचार्ज और किसी चीज का भुगतान करना पसंद करते हैं। पेटीएम एक इलेक्ट्रॉनिक बटुए की तरह काम करता है। यहां तक कि अब इस कंपनी ने बैंक अकाउंट सेवा भी शुरू कर दी है।
मतलब यह कि आप कभी भी अपने बैंक से पेटीएम वॉलेट या पेटीएम की मदद से किसी भी बैंक में money transfer कर सकते हैं। पेटीएम ने लोगों को इतनी आसान और फुल सिक्योरिटी के साथ सर्विस प्रोवाइड कि हैं, इसलिए आज जब भी payment की बात आती है तो ज्यादातर लोगों के जुबान पर एक ही शब्द होता है "पेटीएम कारो"।
पेटीएम की वजह से लोगों को बैंक में लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है। आज हर कोई एक सेकंड में बैंक के पैसे से रिचार्ज कर लेता है। कभी भी मनी ट्रांसफर कर सकता है। अपने बैंक बैलेंस जान सकता है। आज पेटीएम लगभग हर मोबाइल के लिए उपलब्ध है आप कभी भी इस एंड्राइड ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
पेटीएम इस्तेमाल करने के फायदे
1) आप कभी भी किसी समय अपने मोबाइल का रिचार्ज कर सकते हैं।
2) पेटीएम की मदद से कभी भी अपने ग्राहकों का भुगतान कर सकते हैं या कभी भी भुगतान ले सकते हैं।
3) पेटीएम की मदद से किसी भी तरह के बिल का भुगतान आसानी से कर सकते हैं जैसे कि electricity bill, water bill has bill, आदि।
4) आप flight ticket, train ticket, bus ticket की बुकिंग घर बैठे कर सकते हैं। यहां तक कि movies की भी टिकट पेटीएम से बुक कर सकते हैं।
5) पेटीएम की मदद से कभी भी किसी के बैंक में पैसा आसानी से भेजा जा सकता है। यानी कि पेटीएम money transfer की भी सर्विस प्रोवाइड करता है।
6) ऑनलाइन शॉपिंग के समय पेटीम से भुगतान कर सकते हैं।
7) पेटीएम ने अपने ग्राहकों को Paytm Mall की भी सुविधा देनी शुरू कर दी है, हर पेटीएम यूजर अपने मनपसंद की शॉपिंग पेटीएम मॉल से कर सकता है।
Paytm se paise kaise kamaye - Earn Money From Paytm
चलिए अब जानते हैं कि ऐसे कौन से तरीके हैं कि जिससे आप आसानी से पेटीएम से पैसे कमा सकते हैं:-
कैशबैक के द्वारा- Cash Back
आज पेटीएम कैशबैक की सुविधा देने से ज्यादा पॉपुलर हुआ है। लोगों को कैशबैक सुविधा बहुत खूब पसंद आई है। बता दें कि पेटीएम एप्लीकेशन में हर ट्रांजैक्शन में कैशबैक जरूर मिलता है। इस तरीके से लोग पैसा कमा रहे हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आप अमेजॉन से शॉपिंग करते हैं तो ज्यादा डिस्काउंट नहीं मिलता है। लेकिन पेटीएम एक ऐसी ई-कॉमर्स वेबसाइट है, जिसमें शॉपिंग करने के लिए बहुत भारी डिस्काउंट भी मिल सकता है या अगर पेटीएम से रिचार्ज करते हैं तो उसमें भी आपको अच्छा खासा Cash Back मिल जाता है। रिचार्ज के अलावा आप शॉपिंग का भुगतान, बस टिकट, ट्रेन टिकट, डीटीएच रिचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी बिल आदि का भी पेमेंट कर सकते हैं और इसमें आपको कैशबैक मिलता है।
पेटीएम एफिलिएटेड मार्केटिंग- Paytm Affiliated Marketing
दोस्तों आपने एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में तो सुना होगा लेकिन अगर एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में सही से नहीं पता है तो आपको एक छोटी सी लाइन में इसका मतलब समझाते हैं।
दोस्तों बता दें कि affilated marketing में हम किसी का प्रोडक्ट sale कराते हैं और उसके बदले commission दिया जाता है। इसी प्रोसेस को एफिलेटेड मार्केटिंग कहते हैं।
उदाहरण के तौर पर जैसे की हम Amazon से किसी का प्रोडक्ट सेल करवाते हैं उस प्रोडक्ट पर जितना कमीशन फिक्स है हमारे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है। हर प्रोडक्ट का अलग-अलग कमीशन फिक्स होता है।
Flipkart Affilated Marketing और Amazon Affilated Marketing की तरह Paytm ने भी Affilated Marketing की सुविधा शुरू कर दी है यहां पर आपको फ्री में अकाउंट create कराना पड़ता है जिस प्रोडक्ट का आप sale करवाना चाहते हैं, उसको अपने एफिलिएट प्रोग्राम में सर्च करना है और आपको जो लिंक मिलेगा उससे अगर किसी ने purchase किया तो उस प्रोडक्ट का कमीशन आपको दे दिया जाएगा।
एफिलिएट मार्केटिंग वर्तमान समय में बहुत पॉपुलर हो रहा है। इससे लोग लाखों कमा रहे हैं यानी कि "जितना ज्यादा सेल उतनी ज्यादा कमीशन"। Paytm से पैसे कमाने का एक सबसे प्रसिद्ध और अच्छा तरीका है।
विज्ञापन - Advertisement -
दोस्तों आज लोग एडवर्टाइजमेंट से अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं अगर आपको यह नहीं पता कि advertisement से पैसा कैसे कमा सकते हैं। तो आपको एक उदाहरण देता हूं, आप किसी भी वेबसाइट को open करते हैं तो उसमें adds लगे दिखते हैं और जब भी कोई वेबसाइट में लगे adds पर क्लिक करता है तो उसका कमिशन साइट ओनर को दे दिया जाता है।
लेकिन अब ऐसे भी एप्लीकेशन मार्केट में आ गए हैं जो विज्ञापन दिखाने के बाद आपको उसका पैसा देते हैं। यानी कि "एडवर्टाइजमेंट देखो और पैसा कमाओ" इसके लिए आपको प्ले स्टोर में कई ऐसे एप्लीकेशन मिल जाएंगे जो आपको एड्स दिखाने के बाद पैसे देते हैं आप चाहे तो उन पैसों को अपने पेटीएम वॉलेट में भी ट्रांसफर करवा सकते हैं।
पेटीएम सेलर - Paytm Seller
दोस्तों अगर आप की छोटी-मोटी दुकान है और आपकी दुकान पर ज्यादा खरीदारी नहीं हो रही है। तो online seller बन कर आप अपने प्रोडक्ट्स को बेच सकते हैं। यानी कि आपको Paytm कि वेबसाइट पर अपना प्रोडक्ट अटैच करवाना है और ऑनलाइन खरीदारी करने जब भी लोग आएगा तो आपका माल जल्द से जल्द बिक जाएगा।
इससे सिर्फ आपका मुनाफा ही नहीं बल्कि एक अच्छे ऑनलाइन सेलर और ग्राहकों के बीच आपका प्रोडक्ट की लोकप्रियता भी बढ़ेगी। इसके लिए मेरी राय है कि पेटीएम में अभी से बेचना शुरू कर दे।
प्रोमो कोड के द्वारा- Promo Code
दोस्तों आपने प्रोमो कोड का नाम तो सुना होगा बहुत से लोग प्रोमो कोड का सही से यूज नहीं कर पाते हैं, और उनका प्रोमो कोड कुछ दिनों के बाद expire हो जाता है।
इसलिए आपको बताना चाहता हूं कि प्रोमो कोड के जरिए भी पेटीएम से पैसा कमाया जा सकता है।
आज बिजनेस को ऑनलाइन बढ़ाने के लिए प्रोमो कोड एक अच्छा जरिया बन गया है। बड़ी-बड़ी कंपनियां अपना सेल बढ़ाने के लिए लोगों को प्रोमो कोड के तौर पर डिस्काउंट देती हैं। पेटीएम से प्रोमो कोड के जरिए पैसे कमाने या किसी भी बिल जैसे कि डीटीएच रिचार्ज, गैस बिल, ट्रैफिक चालान का भुगतान करने में आपको आधे पैसे तक ही देना पड़ता है ।
इसके लिए गूगल पर जाकर पेटीएम कूपन कोड सर्च करना है। आपके सामने बहुत सी वेबसाइट आएंगी जिसमें बेस्ट डिस्काउंट वाली वेबसाइट की promo code को सिलेक्ट करना होता है। इस प्रोमो कोड को पेटीएम पर डालना है।
अभी तक आपको जितने पॉइंट बताएं है इसमें पेटीएम से पैसे कैसे कमाए का सबसे आसान तरीका है।
ऑनलाइन गेम खेलें और पैसा कमाए
पेटीएम में पैसा ट्रांसफर और प्रोडक्ट को बेच कर पैसा कमाया जाता है। लेकिन क्या आप मुझे जानते हैं कि पेटीएम से ऑनलाइन गेम खेलकर भी पैसा कमाया जाता है। जी हां पेटीएम में गेम खेल कर पैसे कमाने का भी विकल्प है।
आपको बता दें कि हाल ही में पेटीएम ने अपना एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम पेटीएम फर्स्ट गेम है यहां पर पेटीएम यूजर्स आसानी से कई इंटरेस्टिंग गेम खेल सकते हैं। साथ ही पैसे भी कमा सकते हैं।
Paytm First Game में जैसे कि लूडो या लाइव मैच में पैसे लगाकर लाखों रुपए कमाया जा सकता है यहां तक कि बहुत से लोग ₹100000 तक जीत भी चुके हैं।
मतलब यह हुआ कि जैसे कि हम लोग देखते कि dream11 में अपनी टीम बनानी पड़ती है और उसमें अपना मैच खेलना पड़ता है और जो भी विनर होता है उसका ईनाम उसे दे दिया जाता है। ऐसे ही अब पेटीएम टीम में भी सुविधा शुरू हो गई है।
Paytm से पैसे कैसे कमाए का तरीका
दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको हमारे द्वारा लिखी गई पोस्ट paytm se paise kaise kamaye पसंद आई होगी। इस पोस्ट में आपको बारीकी से समझाया गया है कि आप पेटीएम में प्रोमो कोड, गेम खेलकर, पेटीएम सेलर बनकर, आदि से पैसे कैसे कमाए। साथ ही थोड़ा बहुत पेटीएम ऐप के बारे में जाना है। दोस्तो इस पोस्ट को अपने फ्रेंड्स और रिलेटिव को भी शेयर करें जिससे वह भी Paytm से घर बैठ पैसे कमा सके।
nice info sir thanks Paytm Se Paise Kaise Kamaye
ReplyDelete