Dhani App क्या है - धनी ऐप से Loan कैसे ले?

Dhani App Kya Hai, Dhani App Se Personal Loan Kaise Le

dhani-app-kya-hai

Dhani App लाखों लोगों के द्वारा यूज़ किया जाता है आज इंडियाबुल्स धनी एप घर बैठे लोगों को आसानी से लोन दे रही है। लाखों लोग धनी ऐप पर भरोसा करते हैं। आजकल लोग ऑनलाइन रिचार्ज से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग तक हर एक चीज घर बैठे करते हैं। यहां तक की ट्रेन टिकट हो या फिर मूवी टिकट हो आसानी से इस एप के माध्यम से बुक कर सकते हैं। आज इंडियाबुल्स धनी ऐप में आधार कार्ड के द्वारा पर्सनल लोन, व्हीकल लोन, मेडिकल लोन, जैसे लोन आप आसानी से ऑनलाइन घर बैठे ले सकते है।

टेक्नोलॉजी का जमाना होने के कारण आपको बैंक मे लोन लेने के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इंडियाबुल्स धनी एप आप को लोन देने में मदद करती हैं।

इस ऐप की मदद से ₹1000 से लेकर ₹15 लाख तक का लोन लिया जा सकता है इसके लिए सिर्फ आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने आज धनी ऐप को डाउनलोड किया है इसलिए यह ऐप और भी भरोसेमंद हो गया है।

धनी एप में ग्राहक जैसे ही लोन लेने जाते हैं, कुछ ही मिनट में लिया गया लोन उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है। इतनी जल्दी लोन शायद आपको बैंक में ना मिले मिनट्स में लोन मिलने के कारण आज यह एप्लीकेशन लोगों का एक भरोसेमंद लोन सर्विस प्रोवाइडर बन गया है।

आजकल टीवी चैनल या यूट्यूब एड्स में इस ऐप का प्रचार टीम इंडिया के सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी कर रहे हैं। आपको कई ऐसे विज्ञापन दिखेंगे जिसमें महेंद्र सिंह धोनी के द्वारा यह ऐप प्रमोट किया जा रहा है।

कुछ लोगों को यह लगता है की धनी एप हमारे साथ fraud कर रहा है क्योंकि अगर बैंक में लोन लेने जाए तो बहुत बड़ा एक पेपर दे दिया जाता है जिसमें सारी डिटेल्स प्रूफ के साथ मांगी जाती है। लेकिन यह एक ऐसी नई ऐप है जो सिर्फ आधार कार्ड से लोन दे रही है। आधार कार्ड से लोन देने के कारण आज कई लोग इस कंपनी को fraud की नजर से देख रहे हैं।

इसलिए आज आपको इस पोस्ट में बारीकी से बताएंगे की धनी एप से पर्सनल लोन कैसे ले और क्या सच में यह पॉसिबल है कि आज के जमाने में ऑनलाइन आधार कार्ड के द्वारा लोन लिया जा सकता है।

दोस्तों आपको बता दें कि आज घर बैठे ऑनलाइन लोन ऐसी बहुत सी कंपनी है जो यह सर्विस दे रही है जैसे कि क्रेडिटबी एप लोन अड्डा, इंडियाबुल्स धनी एप, इंडियन मनी आदि इन सबका एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर में मिल जायेगे।

अगर आपको immediately लोन की जरूरत होती है तो बैंक में तुरंत लोन मिलना ना के बराबर होता है। लेकिन जो ऐप बताया है यहां से 2 - 3 मिनट में आपको लोन मिल जाता है।

चलिए अब आपको इंडियाबुल्स धनी एप के लोन, इंटरेस्ट रेट, डॉक्यूमेंट, आदि के बारे में बताने जा रहा हूं। आपको हर एक doubt का जबाव इस पोस्ट के पढ़ने के बाद मिल जाएगा।

Indiabulls धनी एप क्या है?

आपको बता दें कि इंडियाबुल्स धनी एप के चेयरमैन और संस्थापक समीर गहलोत है। इंडियाबुल्स कंपनी ने पहला कदम सन 1999 में इंडिया में रखा था। स्थापना में 1999 में होने के कारण आज यह कंपनी पुरानी कंपनियों में शामिल हो गई है।

इस कंपनी का मुख्य काम लोगों को ऑनलाइन लोन देना है। लेकिन अब धनी एप से आप गेम खेल कर भी पैसे कमा सकते है, और हेल्थ के लिए डॉक्टर भी ऑनलाइन इस ऐप में मौजूद है। जब भी चाहे तो उन डॉक्टर से कांटेक्ट करके अपनी प्रॉब्लम के बारे में राय ले सकते हो। यानी कि इस कंपनी ने अब हेल्थ प्रॉब्लम्स रिलेटेड भी आपको डॉक्टर प्रोवाइड करवाया है।यह इंडिया की सबसे बड़ी कंपनी में शुमार है इसका head quarter हरियाणा के गुड़गांव जिले में है।

आप घर बैठे इस ऐप के टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करके लोन राशि अपने खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। लोन राशि को ट्रांसफर होने में बस 2 से 4 मिनट का समय लगेगा। यह कंपनी आपसे कुछ डाक्यूमेंट्स मांगेगी और loan amount आपके द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देगी या धनी एप के वॉलेट में ट्रांसफर कर देगी।

धनी एप इंडियाबुल्स कि एक तरह कि ब्रांच है। आपको कई प्रकार के लोन प्रदान करती है। चलिए बताते है कि कौन-कौन से लोन धनी एप से लिया जा सकता है।

* बिजनेस लोन  

* पर्सनल लोन 

* कार लोन 

* ट्रैवल लोन 

* एजुकेशन लोन 

* होम रिनोवेशन लोन 

* टू व्हीलर लोन 

* वेडिंग लोन

* मेडिकल लोन 

धनी एप डाउनलोड करने के स्टेप

दोस्तों जब से प्ले स्टोर का ऑप्शन एंड्रॉयड फोन में आ गया तब से किसी भी ऐप को डाउनलोड करने में आसानी हो गई है। ऐसे ही अगर आप धनी ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को सही से फॉलो करना है।

1) नीचे दिए गए डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके धनी एप को डाउनलोड किया जा सकता है या आप प्ले स्टोर से भी धनी ऐप को सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Download

2) यह एप्लीकेशन आपके फोन में इंस्टॉल होने के बाद ओपन करें और इसमें अब अकाउंट क्रिएट करना पड़ेगा।

धनी ऐप से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

अगर आपको 15 लाख तक का लोन लेना है तो सिर्फ दो से तीन दस्तावेज ही पूछे जाएंगे जिसके द्वारा आप घर बैठे आसानी से लोन ले सकते हैं निम्नलिखित दस्तावेज जरूरी है:-

1. आधार कार्ड 
2. मोबाइल नंबर (आधार कार्ड से लिंक हो)
3. पैन कार्ड 
4. जीमेल आईडी

इन दस्तावेजों की मदद से इंडियाबुल्स धनी एप से लोन लिया जा सकता है। अगर आपके पास इनमें से अगर कोई भी दस्तावेज नहीं है तो पहले इसे बनवाए और अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो लिंक अवश्य करा लें और अगर आपके पास जीमेल आईडी नहीं है तो जीमेल आईडी को बनवा ले क्योंकि अभी आगे की प्रोसेस में आप से ईमेल आईडी भी पूछी जाएगी।

इंडियाबुल्स धनी एप लोन का इंटरेस्ट रेट क्या है?

धनी एप के अनुसार लगभग ₹1000 से ₹1500000 का पर्सनल लोन लेने पर आपको लगभग 12 - 15 परसेंटेज का ब्याज देना होगा। किस्त चुकाने की समय सीमा 3 महीने से 24 महीनों है। जो पहले 48 महीनों के लिए थी। अगर आप लोन ले रहे हैं तो पहले एक बार इस एप से लोन लेने से पहले ब्याज की जानकारी अवश्य ले। 

अधिक जानकारी के लिए धनी ऐप की ऑफिशल वेबसाइट indiabullsdhani.com पर visit कर सकते हैं या Customer Care Helpline no. 18604193333 पर Call कर सकते हैं।

धनी एप पर अकाउंट कैसे बनाएं?

जब धनी एप को अपने फोन में इंस्टॉल कर लेंगे इसके बाद आपको इस ऐप को ओपन करना होगा अब यह ऐप आपसे अकाउंट क्रिएट करने को कहेगा अकाउंट क्रिएट करने के लिए पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, आदि और फोन नंबर की जरूरत होती हैं।

1. धनी एप प्ले स्टोर से इंस्टॉल करे इसके बाद ओपन करें और अपना मोबाइल नंबर डालें।

2. इस स्टेप में 4 डिजिट का पासवर्ड पूछा जाएगा, पासवर्ड डालने के बाद आगे बढ़े।

3. अब आप से डॉक्यूमेंट पूछा जाएगा इसके लिए चार ऑप्शन दिए गए हैं पैन कार्ड, पासपोर्ट कार्ड, वोटर आईडेंटिटी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, इनमें से किसी एक का चयन करें और सेलेक्ट किए गए दस्तावेज का यूनीक नंबर मांगा जाएगा जैसे कि पैन कार्ड नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस नंबर आदि।

4. आपके द्वारा दिए गए नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी डालने के बाद एरो का ऑप्शन पर क्लिक करें।

5. इस स्टेप में अब आप धनी एप में लॉगिन हो गए।

दोस्तों डाक्यूमेंट्स रजिस्टर करने वाला ऑप्शन पहले नहीं था हाल ही मे लॉगइन करने से पहले एक नया ऑप्शन जोड़ा गया। शायद उसे add करने का मतलब यह भी हो सकता है कि कम उम्र वाले या बच्चे लॉगइन ना कर पाए।

Dhani App से Personal Loan कैसे लें?

दोस्तों धनी एप से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है। आप जब भी चाहे तो इस ऐप की मदद से कभी भी लोन ले सकते हैं। पर्सनल लोन लेने के लिए नीचे दिए गए  स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें:-

1. सबसे पहले धनी ऐप को ओपन करें।

2. अब आपको अकाउंट बनाना है धनी एप मे अकाउंट कैसे बनाएं इसके स्टेप्स पहले बता दिए गए।

3. अब आपको Instant Credit Line का ऑप्शन दिखेगा उसमें क्लिक करें जैसे कि आप इमेज में देख रहे हैं।

Dhani app kya hai

4. इस स्टेप में आपको Avail Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

5. अब आपके सामने कुछ डिटेल खुल कर आएगी उसे अच्छे से एक बार पढ़ जरूर ले। इसके बाद नीचे स्क्रॉल करना होगा।

6. स्क्रॉल करने के बाद आपके पास दो ऑप्शंस मिलेंगे With Document Upload या Adhar Card KYC यानी कि इस स्टेप में आपको केवाईसी भरनी पड़ेगी।

7. मेरी राय कि आप आधार कार्ड से केवाईसी भरे इसमें आपको With Document Upload करने से पहले लोन मिल जाएगा। चलिए अब आधार केवाईसी पर क्लिक करें।

8. अब आपको पहले आधार कार्ड नंबर भरना है इसके बाद कैप्चा को फिल करे। अब जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करे जैसे कि आप इमेज में देख रहे है। एक बार फिर कह रहा हूं कि आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर आपके पास होना जरूरी है।

dhani app kya hai

9. अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी गया होगा।

10. आपके पासवर्ड दो ऑप्शन आएंगे ओटीपी वैल्यू और शेयर कोड। ओटीपी वैल्यू में ओटीपी नंबर डालें और शेयर कोड में जो पिन डालेंगे उसी से आप दोबारा खोल पाएंगे। ओटीपी और शेयर कोड को डालने के बाद आगे बढ़े।

11. आपकी पर्सनल इंफॉर्मेशन पूछी गई है उसे फिल करें यहां पर आपसे जीमेल, मंथली इनकम और पैन कार्ड भी पूछा गया होगा उसे भी फिल करके agree and continue पर क्लिक करें।

[नोट- पैन कार्ड ऑटोमेटिक वेरीफाई हो जाएगा और उसके सामने ग्रीन टिक लग जाएगा ]

12. आपसे pre approved इंस्टेंट क्रेडिट लाइन को पढ़ने को कहा जाएगा सही से पढ़ने के बाद आगे के स्टेप्स पर क्लिक करें।

dhani app kya hai

13. इस स्टेप यह आपके वॉलेट में कुछ रुपए आ जाएंगे कंफर्म पर क्लिक करके आगे बढ़े इसमें आपको यह भी पता चल जाएगा कि आपके वॉलेट में कितने रुपए का लोन आएगा। जैसे कि आप इमेज में देख रहे है। 

Dhani app kya hai personal loan kaise le

[नोट-अभी सारे स्टेप्स पूरे नहीं हुए है तो आगे के स्टेप्स फॉलो करे नहीं तो वॉलेट में पैसे शो नहीं करेगा]

14. इस स्टेप में आपको अपनी सेल्फी लेनी है इसके बाद एक agree and continue पर क्लिक करें।

dhani app se personal loan kaise le

[ नोट- जिसका आधार कार्ड है उसी के सेल्फी की जरूरत है]

15. अब आपको बैंक की डिटेल देनी है यहां पर आपको तीन ऑप्शन भरने को कहा गया है:-

* सेलेक्ट बैंक

* अकाउंट नंबर

* आईएफएससी कोड 

तीनों options को फिल करने के बाद validate अकाउंट पर क्लिक करें।

16. अब आपको अपने बैंक के नेट बैंकिंग का यूजर आईडी और पासवर्ड को फील करना है।

Dhani app se personal loan kaise le

[ नोट मंथली इंटरेस्ट आपका ऑटोमेटिक बैंक से कट होता रहेगा]

17. आपके सामने पेमेंट डिटेल आएगी टिक करे और एक्सेप्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

18. अब हाई सिक्योरिटी पासवर्ड डालने का ऑप्शन आया होगा। यानी कि बैंक की तरफ से भेजे गए ओटीपी को डालकर कंफर्म पर क्लिक करें।

19. कुछ समय इंतज़ार करने के बाद transaction status की डिटेल आएगी इसके बाद आप को आगे बढ़ाना है।

Dhani app se personal loan kaise le

20. अब आपको फुल केवाईसी अपडेट करने का ऑप्शन आएगा इस इसके लिए आप अपग्रेड के ऑप्शन पर क्लिक करें।

21. कंग्रॅजुलेशन लिखकर आपके सामने आ जाएगा यानी कि इंस्टेंट क्रेडिट लाइन आपकी एक्टिवेट हो गई है। वॉलेट पर क्लिक करके देख लीजिए आप के धनी एप के वॉलेट में रुपए ट्रांसफर हो गए होंगे रुपए को बैंक में भी ट्रांसफर कर सकते हैं या चाहे तो रिचार्ज या ऑनलाइन शॉपिंग आदि का भुगतान भी कर सकते हैं।

Dhani app se personal loan kaise le

धनी ऐप इस्तेमाल करने के फायदे

दोस्तों आखिर में मन में एक सवाल जरूर आया होगा। इंटरनेट में और भी एप्लीकेशन लोन लेने के लिए मौजूद थे तो फिर सिर्फ धनी ऐप क्यों?

आपको बता दें कि इस ऐप को यूज करने का सबसे ज्यादा फायदा है। इसी वजह से आज लोग सबसे पहले लोन लेने के लिए धनी एप का चयन करते हैं। इसलिए चलिए बताते हैं की धनी ऐप को स्नान करने के लिए क्या-क्या फायदे हैं:-

1. धनी एप्लीकेशन से आसानी से लोन लिया जा सकता है। इसलिए लोग पहले लोन लेने के लिए इंडिया बुल्स धनी ऐप का चयन करते हैं।

2. धनी एप से लोन लेने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, जीमेल और मोबाइल नंबर की जरूरत होती है। आधार कार्ड और पैन कार्ड के अलावा कोई भी दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ती है। 

3. धनी एप से 3 मिनट में लोन लिया जा सकता है और आपके वॉलेट में 2 से 3 मिनट में लोन धनराशि ट्रांसफर कर दिया जाता है।

4. धनी ऐप में ईएमआई सुविधा उपलब्ध है।

5. धनी एप में काफी कम इंटरेस्ट( ब्याज) रेट लिया जाता है।

6. इस ऐप की मदद से तुरंत लोन लिया जा सकते हैं लोन आपको घर में बैठे मिल सकता हैं। इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ती है।

यह भी पढ़े -

धनी एप क्या है पर्सनल लोन कैसे ले - Conclusion

आज इस लेख में हमने आपको विस्तार से धनी ऐप के बारे में बताया। अगर आप इस ऐप के माध्यम से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो उसके लिए भी आज के लेख में बारीकी से समझाया गया है। साथ ही धनी ऐप के इस्तेमाल करने के फायदों के बारे में अच्छे से समझाया गया है। रजिस्ट्रेशन करने से पहले आप सभी जरूरी दस्तावेजों को पहले से अपने पास रख ले। अंत में, उम्मीद करता है कि आपको Dhani App क्या है Personal Loan कैसे ले पोस्ट पसंद आई होगी।

53 Comments

  1. Bhaut aacha article hai

    ReplyDelete
  2. 12% interest kitna hoga 50000

    ReplyDelete
    Replies
    1. ₹6000 hoga lekin fir bhi aap ek baar interest rate check kr le

      Delete
  3. 200000 personal loan ke liye anual intrest kya hoga , aur eligibility kya hogi same loan amount ke liye.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Eligibility -
      - आयु 21 वर्ष या उससे अधिक हो
      - आप पैसे कमाते हो
      - भारतीय नागरिक होना जरूरी है

      Loan ke interest rate ke liye dhani app ki official website se jankari le

      Delete
  4. What is the eligilility to get the loan amount 200000 and intrest rates

    ReplyDelete
  5. Loan ka amount bank auto transfer ho jayega kya sir

    ReplyDelete
    Replies
    1. Ha auto transfer permit hona chahiye

      Delete
  6. Mujhe 5000 chhahiye kese karungi

    ReplyDelete
    Replies
    1. Iske liye steps bataye gaye hai unhe follow kre

      Delete
  7. Iss a account ko kese band karte hi unhe ye ban kRna hI

    ReplyDelete
    Replies
    1. support@dhani.com Gmail per mail kre Ya fir iss number per call kre - 022 677 37800

      Delete
  8. Ise account ko band karana hai kese hoga

    ReplyDelete
  9. 2oooo. Loan ki monthly kist kitni aayagi

    ReplyDelete
  10. Kafi Atchhe se samjhaya h aapne ... One lakh fifty thousand ka interest kitna hoga

    ReplyDelete
    Replies
    1. Aaapko mera article pasand aaya iske liye sukriya. Interest rate change hota rhta hai isliye dhani app ki official website se interest rate kitna hai iski jankari le

      Delete
  11. Sir mujhe 50000 ki jarurat hai kya ap meri help kr skte hai

    ReplyDelete
  12. मैं ऑनलाइन बैंकिंग का नहीं प्रयोग करता हूँ l लेकिन मैं 50,000 का amount चाहता हूं l तो क्या मेरे खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे l यदि हाँ, तो बाद में मुझे किस तरह से इसकी किस्त देनी होगी l

    ReplyDelete
  13. 20000monthly kitina banana he

    ReplyDelete
  14. बिना इंट्रेस्ट के लोन की बात करते है यूट्यूब पर

    ReplyDelete
    Replies
    1. नहीं कोई भी कंपनी आपको बिना ब्याज लिए लोन नहीं दे सकती है। क्योंकि हमारे देश कि सेंट्रल बैंक (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) ने अभी तक मान्यता नहीं दी है। ऐसा ही no cost emi पर भी हो रहा है अगर आपको इसे जानना है तो यह पर click करें।

      Delete
  15. हेलो sir
    मेरी शॉप है कपड़े की।
    उसके लिए लोन मिल जायेगा क्या?
    मुझे ब्याज दर कितना देना पड़ेगा।
    प्लीज रिप्लाई दीजिएगा

    ReplyDelete
  16. Home loan pe kitne percent intrest hoga

    ReplyDelete
  17. Business loan ke liye kitne amount tak finance karte hain

    ReplyDelete
  18. Sar humko loan ki jarurat hai to ham kya Karen kuchh samajh mein Nahin a raha hai aur loan ke liye apply kiya to ham se pahle charge liya ja rahe hain koi 1500 koi 2000 kisi koi 500 rupaye mang raha hai jisne hamen 500 rupay Manga vah Kah Raha tha ki ki ab mere khilaf complaint bhi karva Dena agar aapko loan Nahin milega 3 se 5 minut ke andar to kya sar pahle 500 rupay Tak chahie lagta hai

    ReplyDelete
  19. Mai is app se koi mobile ya laptop kharid santa hoon

    ReplyDelete
  20. 300000 do saal ka kya intereste kya hoga

    ReplyDelete
  21. Mujhe dhani app k executive ka phone aaya tha woh key rahi thi ki loan k pause 3 mahine mai jama karna Padgett...aur aap key race hai ek saal mai...toh aap bataiye kya kare

    ReplyDelete
  22. Credit score pe koi bhi enquiries hoti hai kya loan apply karne ke pehle?
    Eligibility criteria kaisa h?

    ReplyDelete
  23. Sir jo 249 rs fees hai ye kis liye hai

    ReplyDelete
  24. Dhani app se 500000 tak ke lone ke liye kya kya eligibility h

    ReplyDelete
  25. Loan lene का तो विकल्प ही नहीं दे रहा है. मुझे loan लेना है कैसे लें ?

    ReplyDelete
  26. 300000 का क्या intrest आएगा.

    ReplyDelete
  27. Intrest ret jyada hai???

    ReplyDelete
  28. Sir mere pass koi properties dastavejnahi hai Keval dekomets driving licence , account hai ,sir ham ,dhni company se ,lon ,paa saktey. hai,, kam se kam ,%kya lagega ---sir batane ka ,kast kare /

    ReplyDelete
  29. Sir iske liye salary silp lagega kya aur bank statement

    ReplyDelete
  30. Sir loan ke liye salary silp lagega kya aur bank statement

    ReplyDelete
  31. Credit card ke amount ko apne khate mein kese transfar kare

    ReplyDelete
  32. 10 लाख के लोन के लिए मंथली किस्त कितनी आएगी
    48 किस्त करवाने पर

    ReplyDelete
  33. Sir me 30000 ka loan lena hai kya kare

    ReplyDelete
  34. Sir mere dhani loan karne k liye kya karu

    ReplyDelete
  35. 10000 rupye ki kitna% monthly byaj Dena hoga sir ji

    ReplyDelete
  36. Dhani app se rent payment q nhi ho parhi hai

    ReplyDelete
  37. Kya jo new account khola hai wo bhi ye lone le sakte hai

    ReplyDelete
  38. Sir mujhe 100000 ka loan chahiye iske liye kya karna hoga
    Personal loan

    ReplyDelete
  39. Sir aapne Dhani app ke baare me bahut acchi jaankari diya hai.
    Thanks

    ReplyDelete
  40. AnonymousJune 09, 2022

    Very good sir thank you

    ReplyDelete
  41. AnonymousJuly 09, 2022

    Hlo sir aap ne article ko bhot ache se smjhaya hai.......but Sir main net banking use nahi karta hun.....to kya uske bina b loan paas ho sakta hai ??

    ReplyDelete
Previous Post Next Post