CUG Call क्या है पूरी हिंदी में जानकारी
CUG का full form | CUG क्या है ? CUG का मतलब
CUG का full form Closed User Group होता है। अगर हिंदी भाषा में बात करें तो CUG का मतलब बंद उपयोगकर्ता समूह ( सी.यू.जी ) होता है।
यह एक टेलीफोन ग्राहकों का समूह होता है। इसमें ग्राहक समूह के किसी भी सदस्य को मुफ्त में कॉल कर सकता है और साथ ही मुफ्त में किसी के कॉल को प्राप्त भी कर सकते हैं लेकिन अन्य कॉल पर कॉल करने के लिए चार्जेस चार्ज किया जाता है। यह एक पूरक सेवा है जो मोबाइल ऑपरेटर के द्वारा प्रदान की जाती है।
CUG Call के नियम
दोस्तो यह तो आसान शब्दों में CUG Call का मतलब समझाया गया लेकिन यहां ग्राहकों के लिए कुछ नियम भी बनाए गए है।
चलिए जानते हैं कि ग्राहक के लिए CUG call में कौन-कौन से नियम बने हुए हैं:-
1) CUG के द्वारा ग्राहक सिर्फ इमरजेंसी कॉल ही कर सकता है।
2) ग्राहक सिर्फ ज्यादा से ज्यादा 10 समूह का सदस्य हो सकता है।
3) समूह से बाहर की कॉल आने पर कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता है यानी कि यह एक फ्री सेवा होती है।
4) ग्राहक समूह के सदस्यों को फ्री में कॉल कर सकते हैं लेकिन समूह के सदस्यों के बाहर कॉल करने के लिए कुछ चार्जेस का भुगतान करना पड़ता है।
- Signal App व्हाट्सएप से जायदा secure कैसे है?
- FUP क्या है FUP फुल फॉर्म क्या है?
- Wi-Fi Calling कैसे करें?
- F.I.R दर्ज करवाने से पहले कुछ जरूरी बातें
- व्हाट्सएप में बिना ऑनलाइन दिखे चैटिंग करे?
यह कुछ ग्राहक के लिए नियम दिए गए थे लेकिन आपको बता दें कि इस सेवा का लाभ आम जनता नहीं उठा सकती क्योंकि यह सिर्फ संगठनों के लिए ही बनी हुई है। सीयूजी सेवा अधिकांश आधुनिक हैंडसेट में शामिल है इसके एप्लीकेशन को इंटरनेट से डाउनलोड किया जा सकता है।
आपको बता दें कि सीयूजी कॉल करने के लिए कोई अलग से सिम नहीं आती है। यह एक सर्विस है। लेकिन जब से जिओ ने भारतीए बाजार में एंट्री की है तब से आज कल सभी लोग फ्री में कॉल कर लेते हैं और इसको देख कर और भी कंपनियों ने फ्री सेवा देनी शुरू कर दी है। इसके कारण अब धीमे-धीमे CUG महत्व खत्म हो रहा है। लेकिन कुछ जरूरी जगह पर अभी भी सीयूजी का महत्व है।
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरी पोस्ट CUG Call Kya Hota Hai अच्छे से समझ गए होंगे। लेकिन अगर आपको कही से यह लगता है कि इस पोस्ट में बताए गए आर्टिकल में कुछ सुधार करने की जरूरत है तो मुझे कमेंट बॉक्स में अवश्य बताए अगर आपके द्वारा बताई गई सुधार सही निकला तो उसे तुरंत सही किया जाएगा।